ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्चुअल आधार ID बनाना हुआ आसान, तरीके जान लीजिए 

वर्चुअल आधार ID जेनेरेट करने के आसान तरीके

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आधार आईडी की सिक्योरिटी को लेकर अक्सर लोग चिंतित नजर आते हैं. इसलिए आपके पास वर्चुअल आधार आईडी बनाना सुरक्षित तरीका हो सकता है. यह किसी थर्ड पार्टी से आपके आधार नंबर को भी सेफ रखने का काम करेगा. साथ ही वर्चुअल आईडी जेनेरेट करना अब और भी आसान हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे जेनेरेट करें वर्चुअल आधार

आधार डेटा की सिक्योरिटी को बनाए रखने के लिए UIDAI, आधार वर्चुअल आईडी (VID) के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रहा है. वर्चुअल आईडी जेनेरेट करने के लिए इस वेबसाइट पर एक नया ऑप्शन भी जोड़ा गया है.

UIDAI की वेबसाइट पर वर्चुअल आधार आईडी जेनेरेट करने का एक सेक्शन है. यहां जाकर आप इसे आसानी से जेनेरेट कर सकते हैं. इसके लिए इन तरीकों को फॉलो करना होगा.

वर्चुअल आधार ID जेनेरेट करने के आसान तरीके
UIDAI की वेबसाइट पर इस पेज के ओपन होने पर जरूरी जानकारी भरकर जेनेरेट करें वर्चुअल ID
ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • UIDAI की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाकर Download E-Aadhaar by using your Aadhaar, EID or VID ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • या फिर सीधे UIDAI की इस वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in/#/ पर क्लिक करें. यहां पर ई-आधार जेनेरेट करने के लिए आधार आईडी, VID और एनरॉलमेंट ID के तीन ऑप्शन है. यहां पर आपको ऑरिजिनल आधार कार्ड या वर्चु्अल आईडी जेनेरेट करने का ऑप्शन है.
  • इसके बाद रेगुलर आधार या मास्क आधार (वर्चुअल आईडी) के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
  • अपना एनरॉलमेंट नंबर या आधार नंबर या वर्चुअल आईडी (VID) एंटर करें.
  • इसके बाद आधार में रजिस्टर्ड अपना पूरा नाम और पोस्टल पिन कोड एंटर करें.
  • सभी जानकारी डालने के बाद आधार से लिंक्ड आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा. इस ओटीपी को डालकर आप अपना ई-आधार कार्ड या वर्चुअल आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
  • डाउनलोड ई-आधार या वर्चुअल आईडी के कार्ड को ओपन करने के लिए एक पासवर्ड की जरूरत होगी. इसके लिए आप अपने नाम के पहले 4 लेटर और जन्म तिथि के साल के 4 डिजिट का इस्तेमाल करें. आपका आधार आपके हाथों में होगा.

अगर आपको डर है कि आपके आधार का दुरुपयोग हो सकता है तो वर्चुअल आधार आईडी जेनेरेट करें. इसमें आपके सामान्य आधार की तरह सभी जानकारी होगी. केवल 12 नंबर की जगह आपके आधार के आखिर के 4 नंबर ही होंगे. इसलिए इसके हैक होने की कम आशंका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×