कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. दुनिया भर के खेल आयोजन इस वायरस के चलते प्रभावित हुए हैं, जिनमें से कई को स्थगित करना पड़ा तो कुछ रद्द किए गए. इसी में शतरंज का टूर्नमेंट भी शामिल है. शतरंज में पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद, जो एससी बैडेन के लिए खेल रहे थे, 16 मार्च को जर्मनी से घर लौटने वाले थे, लेकिन कोरोनावायरस ने उन्हें जर्मनी में ही रुकने को मजबूर कर दिया. आनंद फरवरी से जर्मनी में हैं और अब एक सप्ताह से अधिक समय के लिए सेल्फ-आइसोलेशन में चले गए हैं.
इटली में एक दिन में कोरोनावायरस से 368 मौत
इटली में रविवार को कोरोनावायरस से 368 लोगों की मौतें हुईं, यह अभी तक एक दिन में होने वाली सबसे अधिक मौतें हैं. इससे देश में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1809 हो गई. इटली के नागरिक सुरक्षा सेवा की ओर से मीडिया को जारी आंकड़े के मुताबिक संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 24,747 हो गई है. मिलान के पास उत्तरी लोम्बार्डी क्षेत्र इस महामारी का यूरोपीय उपकेंद्र बना रहा जहां आधिकारिक तौर पर 1,218 मौतें हुई हैं.
IPL पर BCCI की ‘वेट एंड वॉच’ की रणनीति
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार 14 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फ्रेंचाइजियों के मालिकों के साथ बोर्ड के मुख्यालय पर बैठक की, जहां फैसला लिया गया कि वे इस महीने के आखिर तक 'देखो और इंतजार करो' की नीति पर चलेंगे. इसके बाद ही वे आईपीएल के 13वें संस्करण के भाग्य को लेकर आगे कोई फैसला करेंगे. देशभर में जारी कोरोनावायरस के कारण 29 मार्च से शुरू होने वाली आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए शुक्रवार को स्थगित कर दी गई है.
कोरोनावायरस से देश में दो मौत
भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म मामले बढ़कर 110 हो गए हैं. भारत में वायरस की वजह से दो मौतें हो चुकी हैं. पहला मामला कर्नाटक में सामने आया था जब कलबुर्गी में 76 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई. दूसरा केस 13 मार्च को दिल्ली में हुआ. एक 68 साल की महिला की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई. बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ को छोड़कर सभी वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिए हैं. कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)