ADVERTISEMENTREMOVE AD

2004 बैच के IFS अफसर विवेक कुमार बने मोदी के प्राइवेट सेक्रेटरी

विवेक कुमार 2004 बैच के IFS ऑफिसर हैं

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय विदेश सेवा (IFS) के 2004 बैच के अधिकारी विवेक कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है. प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने विवेक कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दी. कुमार अभी प्रधानमंत्री कार्यालय में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि कुमार जिस दिन से कार्यभार संभालेंगे, उस दिन से उनकी नियुक्ति प्रभावी होगी. कुमार इस पद पर प्रधानमंत्री के कार्यकाल तक या अगले आदेश तक (जो भी पहले होगा) बने रहेंगे.

PMO में निदेशक पद पर थे विवेक कुमार

  • विवेक कुमार 2004 बैच के IFS ऑफिसर हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में निदेशक थे. साल 2014 में बतौर डिप्टी सेक्रेटरी उनकी नियुक्ति पीएमओ में हुई थी.
  • साल 2013-14 तक विवेक कुमार विदेश मंत्रालय में कार्यरत रह चुके हैं.
  • कुमार आईआईटी-बंबई से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है. रूस और ऑस्ट्रेलिया में राजनयिक पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं.

उधर, गुजरात कैडर के 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी भरत लाल का राष्ट्रपति कार्यालय से तबादला करके उन्हें जलशक्ति मंत्रालय में अवर सचिव बनाया गया है. लाल राष्ट्रपति सचिवालय में अतिरिक्त सचिव थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×