अगर वोटर लिस्ट में किसी गलती को ठीक करवाना है तो आपके लिए जरूरी खबर है. 16 दिसंबर तक वोटर लिस्ट को ठीक करा लें, वरना आगे मौका मिलना मुश्किल हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाना सूची में नाम संशोधित कराने के लिए स्पेशल समरी रिवीजन की शुरुआत कर दी है, जिसे 16 दिसंबर तक किया जाएगा. ऐसे में, जिन लोगों को अपने वोटर लिस्ट में संशोधन कराना है, वह करा सकते हैं. वरना उसके बाद उन्हें यह सुविधा नहीं दी जाएगी.
वोटर लिस्ट को निर्वाचन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. इसमें सभी वोटरों के नाम दिए गए हैं. निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिस्ट में निर्वाचन सेंटरों को भी देखा जा सकता है.
वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने की आखिरी तारीख
निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, विभाग की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि दिल्ली के हर वोटर का नाम लिस्ट में दर्ज हो. इसके अलावा जो युवा 18 साल के हो गए हैं, उनसे भी अपने नाम को वोटर लिस्ट (Voter List) में दर्ज कराने की अपील की गई है. फिलहाल वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने की सुविधा 1 जनवरी 2020 तक ही मिलेगी. 6 जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट (Final Voter List) को जारी किया जाएगा.
ऐसे कट जाएगा वोटर लिस्ट से नाम
पहले नियम था कि अगर पड़ोसी नाम लिखकर देता है तो भी उस नाम को वोटर लिस्ट से हटा दिया जाता था, लेकिन अब वोटर लिस्ट से नाम कटवाने के लिए उस व्यक्ति को खुद ही फॉर्म भरना होगा. इसके बाद उसका क्रास चेक बीएलओ से कराया जाएगा, ताकि इस बात की पुष्टि की जा सके कि जिस व्यक्ति ने अपना नाम कटवाने के लिए फॉर्म भरा है, वह वही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)