ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव : UP में छठे चरण का मतदान खत्म, 5 बजे तक 57 फीसदी वोटिंग

आज यूपी में 49 और मणिपुर में 38 सीटों के डाले जा रहे हैं वोट.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के 7 जिलों में छठे चरण का मतदान खत्म. शाम 5 बजे तक 57 फीसदी वोटिंग हुई.

उत्तर प्रदेश में छठे चरण के लिए शनिवार को 7 जिलों में 49 सीटों पर वोट डाले गए. इस चरण में महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ और बलिया जिलों में उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है.

वहीं मणिपुर में भी शनिवार को पहले चरण में 38 सीटों पर वोटिंग हुई. पहले चरण में चुनाव आयोग ने 84 फीसदी वोटिंग का अनुमान जताया है.

ईरोम शर्मिला ने अपना वोटिंग की और अपनी जीत का भरोसा जताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9 बजे तक वोटिंग

मणिपुर में पहले चरण के लिए सुबह 9 बजे तक 21% वोटिंग हुई है. वहीं यूपी में जारी छठे चरण के लिए 11% वोटिंग हुई.

0

यूपी का छठा चरण

यूपी में छठे चरण में हो रहे चुनाव में 635 उम्मीदवार है, 63 महिलाएं हैं. इनकी किस्मत का फैसला करीब 1 करोड़ 72 लाख 46 हजार वोटर करेंगे. साल 2012 के चुनाव में 49 सीटों में से सपा ने 27, बीएसपी ने 9, बीजेपी ने 7, कांग्रेस ने 4 और 2 पर अन्य ने चुनाव जीता था.

इस चरण में कई दिग्गजों पर नजरें होंगी. देवरिया के सांसद और केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, आजमगढ़ के सांसद और सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, गोरखपुर के सांसद महंत आदित्यनाथ और मऊ से मुख्तार अंसारी की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होगा.

यूपी में अभी सात चरण में चुनाव हो रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इरोम शर्मिला पर नजर

मणिपुर में इस बार नजरें इरोम शर्मिला पर भी हैं. उन्होंने पिछले साल अनशन तोड़कर चुनाव लड़ने का फैसला किया था और पीपल्स रिसर्जेंस जस्टिस एलायंस बनाई थी. उन्होंने AFSPA के खिलाफ 16 साल अनशन किया था.

यहां पहले चरण में 168 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. करीब 19 लाख 2 हजार मतदाता यहां वोट करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×