ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना: फ्री सिलेंडर से पीएफ छूट तक- राहत पैकेज की 10 बड़ी बातें 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना से लड़ने के लिए राहत पैकेज  जल्द से जल्द लागू करने को कहा है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में फैले कोरोनावायरस संक्रमण से पैदा अभूतपूर्व संकट से प्रभावित गरीबों, मजदूरों और किसानों को सरकार ने राहत देने के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण स्कीम के तहत गरीबों को कैश ट्रांसफर किया जाएगा. साथ ही कोरोनावायरस से लड़ने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को 50 लाख रुपए का बीमा कवर देने का ऐलान किया गया है. . इस योजना से 20 लाख स्वास्थ्यकर्मी कवर हो सकेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए राहत पैकेज का ऐलान करते हुए कहा कि ये तुरंत प्रभाव से लागू हो जाएंगे. आइए जानते हैं इस पैकेज की दस बड़ी बातें

0
  1. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि गरीबों के लिए एक पैकेज तैयार है. जिन्हें तत्काल सहायता की आवश्यकता है. कोई भूखा नहीं जाएगा. पैकेज 1.7 लाख करोड़ रुपये का है.
  2. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को सस्ता अनाज मिलेगा. गरीबों को 5 किलो अतिरिक्त अनाज 3 महीने तक मुफ्त में मिलेगा. उनको एक किलो दाल भी फ्री दी जाएगी. गरीबों को गेहूं, चावल के साथ दाल भी मिलेगा.
  3. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 8.69 करोड़ किसानों को 2 हजार रुपये मिलेंगे.अप्रैल के पहले ही हफ्ते में पहली किश्त ट्रांसफर कर दी जाएगी.
  4. कोरोनावायरस के इस कठिन दौर में 3 करोड़ सीनियर सिटिज और विधवाओं और दिव्यांगों को मदद मिलेगी. गरीब बुजुर्ग, गरीब विधवा और गरीब दिव्यांगों को 1000 रुपये अतिरिक्त तीन महीनों के लिए मिलेंगे. यह राशि दो किश्तों में सीधे उनके खाते में जाएगी.
  5. जनधन स्कीम के तहत 20 करोड़ महिलाओं को हर महीने 500 रुपये दिए जाएंगे.
    इससे 20 करोड़ जनधन महिला खाताधारकों को फायदा होगा. यह पैसा सीधे उनके खाते में जाएगा.
  6. वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि उज्जवला स्कीम के तहत 3 महीने तक फ्री सिलेंडर मिलेगा.
    लगभग 8.3 बीपीएल करोड़ परिवारों को उज्जवला स्कीम के तहत 3 महीने तक फ्री रसोई गैस सिलेंडर मिलेंगे.
  7. अगले तीन महीने तक एंप्लॉयर व एम्प्लॉई दोनों की ओर से ईपीएफ कंट्रीब्यूशन देगी . यानी दोनों की ओर से किया जाने वाला 12-12 फीसदी  का कंट्रीब्यूशन सरकार ही देगी. ये उन सभी संस्थानों के लिए हैं, जिनके यहां 100 तक कर्मचारी तक हैं और उन 100 कर्मचारियों में 90 फीसदी तक 15000 रुपये से कम सैलरी मिल रही हो. इससे संगठित क्षेत्र 80 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और चार लाख से ज्यादा संस्थानों को राहत मिलेगी.
  8. सरकार ने PF रकम निकालने की शर्तों में भी छूट का ऐलान किया है. कर्मचारी 3 महीने का वेतन या 75 फीसदी रकम, इसमें से जो कम हो, अपने पीएफ खाते से निकाल सकेंगे. इससे लगभग 4.8 करोड़ लोगों को फायदा होगा.
  9. वित्त मंत्री के ऐलान के मुताबिक, बगैर गारंटी के लोन की राशि दो गुना बढ़ा दी गई है. अब बिना गारंटी के 10 लाख की जगह 20 लाख रुपए तक का लोन मिल सकेगा.
  10. मनरेगा की मजदूरी अब 182 से बढ़ाकर 202 रुपये कर दी गई है. इससे 5 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×