ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष निकालेगा मार्च, ममता का साथ देगी शिवसेना

नोटबंदी के फैसले के खिलाफ राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च करेंगी ममता बनर्जी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को अपने अभियान में मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है.

तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व में नोटबंदी के फैसले को वापस लिए जाने की मांग के समर्थन में बुधवार को राष्ट्रपति भवन तक निकाले जाने वाले मार्च में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने साथ आने का फैसला किया है.

इस मार्च में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी हिस्सा लेंगे और अब शिवसेना भी उनके साथ आ गई है.

ममता बनर्जी पीएम मोदी का इस मुद्दे पर पुरजोर ढंग से विरोध करने के लिए धुर-विरोधी मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सहित कई विपक्षी दलों के साथ मिल गईं.

तृणमूल के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने मंगलवार को कहा, “ममता बुधवार को राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च निकालेंगी और हम राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे. अरविंद केजरीवाल और उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहेंगे.”

उन्होंने कहा, "हमने वाम दलों से बात की है. इसके अलावा हमने शिवसेना सहित कई अन्य दलों से भी बात की है. यह राजनीति करने का समय नहीं है. यह समय आम आदमी का साथ देने का है, जो मुसीबत में है, जिससे हम राष्ट्रपति को अवगत कराएंगे."

ममता ने की उद्धव ठाकरे से बात

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ममता से फोन पर बात की और पार्टी इस विरोध मार्च में हिस्सा लेगी.

राउत ने मुंबई में पत्रकारों से कहा, “ममता बनर्जी ने उद्धव ठाकरे से बात की और कहा कि वह राष्ट्रपति से मिलने जा रही हैं. उन्होंने पूछा कि क्या शिवसेना इस विरोध मार्च में हिस्सा लेगी. हमने नोटबंदी से संबंधित मुद्दे पर इस विरोध मार्च में शामिल होने का फैसला किया है.”

'कोई साथ नहीं आया, तो एकला चलेगी टीएमसी'

पश्चिम बंगाल सीएम ने कहा है, “मैंने विभिन्न राजनीतिक दलों से बात की. मैं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से बात की है. अगर वे मेरे साथ मार्च में शामिल होना चाहते हैं तो अच्छी बात है. अगर नहीं शामिल होना चाहते, तो मैं अपनी पार्टी के सांसदों के साथ अकेले मार्च करूंगी.’’

-इनपुट IANS से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×