ADVERTISEMENTREMOVE AD

मान गए मुलायम! जल्द जारी होगी अखिलेश यादव की नई लिस्ट

सूत्रों के मुताबिक, मुलायम परिवार में सुलह हो चुकी है. जल्दी ही मुलायम की सहमति से अखिलेश नई लिस्ट जारी करेंगे

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

समाजवादी पार्टी और मुलायम परिवार में जारी कलह का अंत भी सुलह के साथ हो चुका है. सूत्रों के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव ने बेटे अखिलेश के प्रति नरमी दिखाई है. मुलायम ने पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों में जुट जाने की अपील की है. साथ ही कांग्रेस के साथ गठबंधन का ऐलान भी जल्दी ही किया जाएगा.

सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव के बीच जारी कलह के बाद अब यादव परिवार ने आपसी मतभेद भुलाकर चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

EC का फैसला आने के बाद मुलायम से मिलने पहुंचे थे अखिलेश

सोमवार शाम चुनाव आयोग का फैसला आने के बाद सीएम अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे थे. इससे पहले अखिलेश गुट और मुलायम गुट दोनों ने पार्टी सिंबल साइकिल पर दावा ठोंका था.

चुनाव आयोग ने अखिलेश गुट के दावे को सही ठहराते हुए उन्हें पार्टी सिंबल साइकिल दे दिया. चुनाव आयोग का कहना था कि बहुमत अखिलेश के साथ है.

0

मुलायम-अखिलेश मिलकर जारी करेंगे नई लिस्ट

पार्टी और परिवार में समझौते के बाद अब साफ हो गया है कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव मिलकर उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी करेंगे. अखिलेश ने कहा है कि वह अपने पिता मुलायम से कभी अलग नहीं हुए. शुरुआत में उनके और पिता मुलायम की ओर से जारी की गई लिस्ट में वैसे भी 90 फीसदी नाम एक ही थे.

चुनाव आयोग का फैसला आने के बाद सीएम अखिलेश यादव ने कहा था कि, ‘नेताजी मेरे पिता हैं. ये रिश्ता बदल नहीं सकता. ये जीत मेरे लिए खुशी की बात नहीं है. लेकिन ये लड़ाई जरूरी थी. अखिलेश ने कहा कि सोमवार को जैसे ही फैसला आया. लोग जश्न मनाने में लग गए. लेकिन मैं नेताजी के पास आशीर्वाद लेने गए थे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस के साथ गठबंधन की जल्द हो सकती है घोषणा

समाजवादी पार्टी जल्द ही कांग्रेस के साथ गठबंधन का ऐलान कर सकती है. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और यूपी कांग्रेस चीफ राज बब्बर पहले ही गठबंधन का फॉर्मूला तय होने की बात कह चुके हैं.

अखिलेश यादव ने भी अपने बयान में कहा है कि मंगलवार शाम तक गठबंधन का ऐलान हो सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×