चक्रवात ‘वायु’ गुजरात के सौराष्ट्र तट से गुजरते हुए अब ओमान की ओर रुख कर चुका है. तूफान का केंद्र गुजरात से दूर चला गया है, लेकिन चक्रवात के बाहरी दायरे का तटवर्ती इलाकों पर असर पड़ सकता है. गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने कहा है कि गुजरात अब पूरी तरह सुरक्षित है.
'वायु' की वजह से पश्चिमी रेलवे ने एहतियात के तौर पर कुछ और ट्रेनें रद्द की हैं. इस लाइव ब्लॉग में आप 'वायु' चक्रवात से जुड़े ताजा अपडेट देख सकते हैं.
#CycloneVayu: पश्चिमी रेलवे ने कैंसिल की और ट्रेने
शुक्रवार को पश्चिमी रेलवे ने 7 ट्रेेने रद्द कर दी साथ ही 5 अन्य ट्रेनों को सुरक्षा के लिहाज से अस्थायी रूप से भी रोक दिया गया है.
'वायु' से अब सुरक्षित है गुजरात: विजय रूपाणी
गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने कहा है कि अब यह पूरी तरह साफ हो चुका है कि चक्रवात गुजरात से नहीं टकराएगा. उन्होंने कहा कि अब गुजरात पूरी तरह सुरक्षित है. सरकार ने सीनियर मंत्रियों और अधिकारियों को वापस बुलाने का फैसला किया है, जो 10 इलाकों में भेजे गए थे.
'वायु' के कारण कई और गाड़ियां रद्द
पश्चिमी रेलवे ने 'वायु' चक्रवात के मद्देनजर मुख्य लाइन की 37 और ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. 9 गाड़ियों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है.
'वायु' की वजह से मॉनसून में और देरी
मौसम विभाग ने कहा, 'वायु' चक्रवात की वजह से मॉनसून के मुंबई पहुंचने में एक सप्ताह की और देरी हो सकती है.