ADVERTISEMENTREMOVE AD

फरवरी में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, जानिए मार्च में क्या होगा?

साल 2006 में 26 फरवरी को सबसे ज्यादा 34.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ठंड ने अभी ठीक से अलविदा कहा भी नहीं था कि गर्मी ने दस्तक दे दी है. वो भी ऐसी एंट्री की रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड टूट रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में 15 साल बाद फरवरी के महीने में इतनी गर्मी देखने को मिली है. 24 फरवरी को दिल्ली के सफदरजंग बेस स्‍टेशन पर 32.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, ये तापमान सामान्‍य से 6-7 डिग्री ज्‍यादा है .

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मौसम विभाग के मुताबिक साल 2006 में 26 फरवरी को सबसे ज्यादा 34.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. 24 फरवरी का दिन साल 2021 का अभी तक का सबसे गर्म दिन रहा. हालांकि इस साल फरवरी में अबतक तीन दिन ऐसे गुजरे हैं जब तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, "उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में गर्म दिन रहने वाला है. उत्तरपश्चिम भारत के मैदानी इलाके राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में सामान्य से 6-7 डिग्री सेल्सियस ऊपर अधिकतम तापमान के साथ गर्म दिन है."

दिल्ली में बुधवार को भी सुबह मौसम गर्म रहने के साथ ही उमस भरा रहा था, हवा में नमी का स्तर 100 फीसदी तक दर्ज किया गया था.

साल 2006 में 26 फरवरी को सबसे ज्यादा 34.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था

कैसा रहने वाला है मौसम

फिलहाल अब फरवरी महीने को खत्म होने में बस 3 दिन बचे हैं, ऐसे में आगे के दिनों में गर्मी और धूप की तपिश की कोई खास कमी नहीं होने वाली है. पिछले कुछ सालों में फरवरी के महीने में दिल्‍ली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार नहीं गया था. लेकिन इस साल गर्मी ने अपना रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है. स्काई मेट के अनुमान के मुताबिक मार्च के शुरुआती दिनों में भी अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार ही रहेगा.

साल 2006 में 26 फरवरी को सबसे ज्यादा 34.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था
मौसम विभाग के मुताबिक, साल 2020 का सितंबर महीना करीब दो दशकों में सबसे गर्म रहा था. औसत अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री था. वहीं अक्‍टूबर में ठीक इसका उलटा देखने को मिला, अक्‍टूबर में औसत न्‍यूनतम तापमान सिर्फ 17.2 डिग्री दर्ज हुआ, मतलब 58 सालों का रिकॉर्ड टूटा.

इसके अलावा दिसंबर का महीना पिछले 15 साल में सबसे ठंडा रहा था. साथ ही जनवरी में भी आखिरी कुछ दिनों में शीतलहर के साथ काफी ठंड थी. लेकिन फरवरी में मौसम ने करवट लिया है और गर्मी बढ़ी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×