भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, शनिवार, 24 जून को छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तराखंड सहित देश के 5 राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पूर्वोत्तर के कई राज्यों सहित उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, सहित दक्षिण भारत में भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. IMD ने ओडिशा, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कुछ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगर दिल्ली-NCR के मौसम की बात करें तो यहां आज भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार 24 जून को छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है; ओडिशा, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. इसके अलावा नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
IMD के मुताबिक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में अलग-अलग स्थानों पर गरज, तेज हवाओं (गति 40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ तूफान की आशंका है.
23-27 जून के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में और 25-27 जून के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में बारिश होने की संभावना है.
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
अगर दिल्ली के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. बहुत हल्की बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. वहीं 25 और 26 जून को नई दिल्ली में भारी बारिश देखने को मिलेगी.
कहां पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मॉनसून?
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण पश्चिम मॉनसून छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, झारखंड के बाकी हिस्सों, बिहार के कुछ और हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में पहुंच सकता है. इसके अलावा, अगले तीन से चार दिनों के दौरान महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में मॉनसून आगे बढ़ सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)