दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से सर्दी लौट सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिल सकता है. जिसके चलते दिल्ली के आसपास के इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली की हवा प्रदूषित हो गई है. वहीं हो सकता है कि दिल्ली-एनसीआर में आज हल्की बारिश हो सकती है.
बारिश के चलते मौसम ले सकता है करवट
सोमवार यानी 13 जनवरी को पहला पश्चिमी विक्षोभ का अनुमान है. जिसके कारण राजधानी और एनसीआर में हल्की बारिश के आसार हैं. आज हवा की गति कुछ इलाकों में 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. वहीं दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 15 जनवरी और 17 जनवरी के बीच हो सकता है. हालांकि मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक, 15 जनवरी की रात में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 16 जनवरी को भी यही क्रम जारी रहने का अनुमान है. आने वाले तीन दिनों तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 17-18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
दिल्ली-एनसीआर का तापमान
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा मौसम विभाग ने हल्की बारिश का भी अनुमान लगाया है. नोएडा में आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहेगा. हरियाणा में भी लोगों को आज ठंड से राहत मिलेगी. यहां अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
जानिए क्या होता है पश्चिमी विक्षोभ
भारत के उत्तरी इलाकों में सर्दी के मौसम में आने वाले सर्द तूफान को कहा जाता है. जो भू मध्य सागर और कैस्पियन सागर से नमी लाकर उसे बारिश और बर्फ के रूप में उत्तर भारत, पाकिस्तान और नेपाल पर छोड़ देता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)