ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi Weather: दिल्ली में आज बारिश के बन रहे आसार, लौटेगी सर्दी

आने वाले दिनों में दो पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिल सकता है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से सर्दी लौट सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिल सकता है. जिसके चलते दिल्ली के आसपास के इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली की हवा प्रदूषित हो गई है. वहीं हो सकता है कि दिल्ली-एनसीआर में आज हल्की बारिश हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बारिश के चलते मौसम ले सकता है करवट

आने वाले दिनों में दो पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिल सकता है.
दिल्ली का तापमान और मौसम का जानिए हाल.
(फोटो- Google)

सोमवार यानी 13 जनवरी को पहला पश्चिमी विक्षोभ का अनुमान है. जिसके कारण राजधानी और एनसीआर में हल्की बारिश के आसार हैं. आज हवा की गति कुछ इलाकों में 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. वहीं दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 15 जनवरी और 17 जनवरी के बीच हो सकता है. हालांकि मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक, 15 जनवरी की रात में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 16 जनवरी को भी यही क्रम जारी रहने का अनुमान है. आने वाले तीन दिनों तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 17-18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

0

दिल्ली-एनसीआर का तापमान

आने वाले दिनों में दो पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिल सकता है.
Haryana Weather. हरियाणा का तापमान
(फोटो- Google)

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा मौसम विभाग ने हल्की बारिश का भी अनुमान लगाया है. नोएडा में आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहेगा. हरियाणा में भी लोगों को आज ठंड से राहत मिलेगी. यहां अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानिए क्या होता है पश्चिमी विक्षोभ

भारत के उत्तरी इलाकों में सर्दी के मौसम में आने वाले सर्द तूफान को कहा जाता है. जो भू मध्य सागर और कैस्पियन सागर से नमी लाकर उसे बारिश और बर्फ के रूप में उत्तर भारत, पाकिस्तान और नेपाल पर छोड़ देता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें