ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi Temperature: आने वाले दिनों में ठंड का जारी रहेगा सितम

दिल्ली-एनसीआर में 14 दिसंबर से जारी कड़ाके की ठंड 29 दिसंबर तक जारी रह सकती है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तरी भारत में ठंड का कहर जारी है. राजधानी दिल्ली में दिसंबर की ठंड ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. आलम यह है कि साल 1901 के बाद दूसरी बार ऐसा हो सकता है कि साल का आखिरी महीना इतना सर्द हो. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अभी तापमान और गिर सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 14 दिसंबर से जारी कड़ाके की ठंड 29 दिसंबर तक जारी रह सकती है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

100 साल की ठंड का टूटेगा रिकॉर्ड

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली का यह तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस कम है. 1997 में लगातार 17 दिन कड़ाके की ठंड पड़ी थी और अब दिल्ली में 13 वें दिन तक लगातार कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.

0

आने वाले दिनों में जारी रहेगा ठंड का सितम

मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अगले 2 दिनों तक भीषण ठंड रहने का अनुमान है. वहीं दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले तीन दिनों तक घना कोहरा भी छाया रहेगा.

गुरुग्राम, हरियाणा और पंजाब में पड़ रही कड़ाके की ठंड अभी जारी रहेगी. मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, हिसार में पारा नीचे लुढ़ककर 3.3 डिग्री पर पहुंच गया. हरियाणा के हिसार में गुरुवार की रात सबसे ज्यादा ठंडी रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजधानी दिल्ली में लुढ़क रहा पारा

इस साल उत्तर भारत में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ रही है. शुक्रवार की सुबह दिल्ली में पारा 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हल्के कोहरे से शहर की दृश्यता भी कम हो गई और यातायात पर भी असर पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा में भी पड़ रही हाड़ कंपाने वाली ठंड

नोएडा के तापमान में भी लागतार गिरावट देखने को मिल रही है. शुक्रवार को नोएडा का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रहा. शाम 4 बजे तक यह 13 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×