ADVERTISEMENTREMOVE AD

Weather Update: कश्मीर से दार्जिलिंग तक ठंड ने बरपाया कहर

मौसम विभाग ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को प्रदेश के ऊंचे स्थानों के साथ पर्वतीय इलाकों में बर्फवारी की संभावना जताई है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में ठंड का कहर अभी कम नहीं हुआ है. हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की वजह से दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बर्फीली हवा के कारण तापमान लगातार नीचे गिर रहा है और घने कोहरे के साथ कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को प्रदेश के ऊंचे स्थानों के साथ पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. नए साल पर शिमला सहित कई क्षेत्रों में भी बारिश होने की उम्मीद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू कश्मीर में मौसम

मौसम विभाग ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को प्रदेश के ऊंचे स्थानों के साथ पर्वतीय इलाकों में बर्फवारी की संभावना जताई है.
Weather in Srinagar.
(फोटो- Google)

श्रीनगर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान -5 डिग्री सेल्सियस, जबकि बुधवार को -4.3 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा. आपको बता दें कि यह सीजन की सबसे सर्द रात रही थी.

0

हिमाचल प्रदेश का मौसम

मौसम विभाग ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को प्रदेश के ऊंचे स्थानों के साथ पर्वतीय इलाकों में बर्फवारी की संभावना जताई है.
Weather in Shimla.
(फोटो- Google)

मौसम विभाग की मानें तो 30 दिसंबर तक हिमाचल में बर्फबारी नहीं होने की संभावना है. कुफरी, नरकंदा, कसौली, डलहौजी और मनाली में बर्फ गिरी. शिमला का तापमान 1 डिग्री, मनाली का -3 डिग्री सेल्सियस रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब

मौसम विभाग ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को प्रदेश के ऊंचे स्थानों के साथ पर्वतीय इलाकों में बर्फवारी की संभावना जताई है.
Weather in Ludhiana.
(फोटो- Google)

गुरुवार को पंजाब के आंनदपुर साहिब में अधिकतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा. लुधियाना में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा, मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा में मौसम

हरियाणा के फरीदाबाद में ठंड का कहर जारी है. आज फरीदाबाद में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

हिमाचल में ठंड के तीखे तेवर बने हुए हैं. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 15 और 16 दिसंबर को किन्नौर, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिलों के कई क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दार्जिलिंग का मौसम

मौसम विभाग ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को प्रदेश के ऊंचे स्थानों के साथ पर्वतीय इलाकों में बर्फवारी की संभावना जताई है.
Weather in Darjeeling.
फोटो- Google.

पश्चिम बंगाल में भी साल के आखिरी महीने में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शुक्रवार यानि 27 दिसंबर को दार्जिलिंग में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×