जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में ठंड का कहर अभी कम नहीं हुआ है. हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की वजह से दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बर्फीली हवा के कारण तापमान लगातार नीचे गिर रहा है और घने कोहरे के साथ कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को प्रदेश के ऊंचे स्थानों के साथ पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. नए साल पर शिमला सहित कई क्षेत्रों में भी बारिश होने की उम्मीद है.
जम्मू कश्मीर में मौसम
श्रीनगर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान -5 डिग्री सेल्सियस, जबकि बुधवार को -4.3 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा. आपको बता दें कि यह सीजन की सबसे सर्द रात रही थी.
हिमाचल प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग की मानें तो 30 दिसंबर तक हिमाचल में बर्फबारी नहीं होने की संभावना है. कुफरी, नरकंदा, कसौली, डलहौजी और मनाली में बर्फ गिरी. शिमला का तापमान 1 डिग्री, मनाली का -3 डिग्री सेल्सियस रहा.
पंजाब
गुरुवार को पंजाब के आंनदपुर साहिब में अधिकतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा. लुधियाना में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा, मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
हरियाणा में मौसम
हरियाणा के फरीदाबाद में ठंड का कहर जारी है. आज फरीदाबाद में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
हिमाचल में ठंड के तीखे तेवर बने हुए हैं. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 15 और 16 दिसंबर को किन्नौर, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिलों के कई क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है.
दार्जिलिंग का मौसम
पश्चिम बंगाल में भी साल के आखिरी महीने में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शुक्रवार यानि 27 दिसंबर को दार्जिलिंग में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)