ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई राज्यों में शीत लहर, UP- दिल्ली में कोहरे का कहर, ट्रेन और फ्लाइट भी लेट

अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड और कोहरे का असर दिखने लगा है, कोहरे की वजह से कई ट्रेन और विमान सेवाओं को रोक दिया गया. सुबह और शाम सड़कों पर लंबे जाम से जूझना पड़ रहा है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक इलाके के कम तापमान, हाई ह्यूमिडिटी और ठंडी हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में घने से अत्यधिक घने कोहरे की एक परत बनी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईएमडी ने एक चेतावनी जारी की है कि, इंडो-गंगेटिक प्लेन्स में निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर नमी और कमजोर हवाओं के कारण, अगले 24 घंटों में रात और सुबह में पूरे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई/अधिकांश क्षेत्रों में घना से बेहद घना कोहरा संभव है.

दिल्ली में सर्दी का सितम

दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है. अगले कुछ दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और 20 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है.

सुबह 5.30 बजे, अमृतसर में दृश्यता (विजिबिलटी) 25 (मीटर), भटिंडा-0, गंगानगर-25, अंबाला-50, बरेली-25, बहराइच-50, वाराणसी 50, देखी गई. खराब मौसम के कारण उत्तर प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, जम्मू, मध्य प्रदेश और बिहार से कुछ ट्रेनें दिल्ली दो से तीन घंटे या उससे अधिक की देरी के साथ आ रही हैं.

अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है.

कई राज्यों में शीत लहर, UP- दिल्ली में कोहरे का कहर, ट्रेन और फ्लाइट भी लेट

(फोटो- पीटीआई)

UP में शीत लहर

उत्तर प्रदेश में शीत लहर जारी है, गुरुवार को सुबह कोहरे की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. नोएडा में डीएम ने स्कूलों का टाइम बदलने का आदेश जारी किया है. यूपी के कई शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे गिरा है. लखनऊ और इससे आसपास जुड़े हुए जिलों में सुबह घना कोहरा दिखा. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 8 डिग्री सेल्सियस, शाहजहांपुर में 7 डिग्री सेल्सियस और इटावा में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया जाएगा.

कश्मीर में कड़ाके की ठंड

लद्दाख और कश्मीर में पारा जीरो से नीचे है. सर्दियों की 40 दिनों की लंबी अवधि, जिसे चिल्लई कलां कहा जाता है, 21 और 22 दिसंबर की मध्यरात्रि के दौरान शुरू होती है. कड़ाके की ठंड का यह दौर 30 जनवरी को खत्म होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×