ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर भारत में कहीं बारिश, कहीं बर्फबारी, जानिए 7 राज्‍यों का हाल

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, UP, दिल्ली, MP, राजस्थान इन सभी राज्यों में कंपाने वाली ठंड शुरू हो गई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में गुरुवार शाम और शुक्रवार रात भारी बारिश हुई. बारिश के चलते तापमान गिर गया है और ठंड अचानक बढ़ गई है. यही नहीं, दिल्‍ली, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले भी पड़े हैं. अब तक के मौसम को देखें, तो इस सीजन में ये पहला मौका है, जब सर्दी ने ज्‍यादा जोर पकड़ा है.

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान- इन सभी राज्यों में कंपाने वाली ठंड शुरू हो गई है. कई जगह बारिश के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं और बर्फबारी हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में मौसम बदला, लेकिन प्रदूषण अब भी खराब हालत में

बीते 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर के न्यूनतम तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही शुक्रवार को भी बारिश का अनुमान है.

बारिश और सर्द हवाओं के बाद भी दिल्ली की हवा बेहद खराब है. गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 260 दर्ज किया गया. दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 150 से 200 के बीच रिकॉर्ड किया गया.

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक दिल्ली की हवा 'बेहद खराब' कैटेगरी में है. आनंद विहार, पंजाबी बाग, लोधी रोड और इंडिया गेट इलाके में प्रदूषण का बुरा हाल है.

बर्फ में लिपटा कश्मीर, श्रीनगर में हवाई सेवा बंद

कश्मीर घाटी में हो रही बर्फबारी और घने कोहरे की वजह से लगातार 7वें दिन भी श्रीनगर हवाईअड्डे पर विमानों का परिचालन निलंबित है. एयरपोर्ट ऑथौरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘गुरुवार को श्रीनगर हवाईअड्डे से उड़ान भरने वाली और यहां आने वाली सभी उड़ानें लगातार छठे दिन निलंबित रही.’’

अधिकारी ने बताया:

‘‘हवाईअड्डे पर विजिबलटी 100-500 मीटर है और उड़ान भरने के लिए जरूरी विजिबलिटी 1,000-1,200 मीटर है. इसलिए सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.’’

हिमाचल में भी कुफरी और नारकंडा हाइवे बंद

हिमाचल में तापमान माइनस में पहुंच चुका है. हिमाचल प्रदेश के मनाली में गुरुवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई. शिमला के आसपास के इलाकों में भी हुई बर्फबारी के चलते तमाम इलाके बर्फ की चादर से ढक गए हैं.

कुल्लू जिले के मनाली के पलचन गांव में 45 सेंटीमीटर स्नो फॉल दर्ज की गई है. वहीं बर्फबारी के कारण कुफरी और नारकंडा में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 बंद हो गया है. सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है.
  • 01/03
    उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ मंदिर बर्फ से घिरा हुआ है.(फोटो: PTI)
  • 02/03
    शिमला जिले के कुफरी में पहाड़ी पर ताजा बर्फबारी के दौरान पर्यटक(फोटो: PTI)
  • 03/03
    मनाली में मॉल रोड का नजारा(फोटो: PTI)

मध्य प्रदेश में गिरे ओले

मध्य प्रदेश के शाजापुर में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं और ओले भी गिरे. इसी के साथ मध्य प्रदेश में भी तापमान गिर गया है और ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. सुबह कोहरे के कारण भोपाल में लो विजिबिलिटी रही.

राजस्थान में भी भारी बारिश

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का असर राजस्थान पर भी पड़ा है. गुरुवार को राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह से शाम तक श्रीगंगानगर, चुरू, बीकानेर, पिलानी और सीकर में अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई. वहीं सीकर के खंडेला थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही मां और बेटे की मौत हो गई.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अजमेर, अलवर, उत्तरी जयपुर, धौलपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक में एक दो जगहों पर गड़ज के साथ बिजली और ओला गिरने की संभावना जताई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड में आज भी हो सकती है भारी बर्फबारी

उत्तराखंड में भी मौसम ने करवट ने ली है. अल्मोड़ा जिले के चौबटिया में ताजा स्नो फॉल हुआ है. साथ ही मौसम विभाग ने आज के लिए भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है.

  • 01/03
    (फोटो: ANI)
  • 02/03
    (फोटो: ANI)
  • 03/03
    (फोटो: PTI)

दिल्ली में कई फ्लाइट के रूट बदले गए

भारी बारिश के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुछ समय के लिये फ्लाइट का संचालन बंद रहा और 17 उड़ानों के रूट बदल दिये गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. एयर इंडिया और विस्तारा की उडा़नें भी प्रभावित हुईं हैं.

एयर इंडिया ने ट्वीट कर बताया कि उसने कम से कम दो उड़ानों को जयपुर की ओर मोड़ दिया है और कुछ अन्य उड़ानों को दिल्ली हवाई अड्डे पर रोका गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×