ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल की खाड़ी में मंडरा रहा तूफान 'असानी', सोमवार को तेज होने की संभावना

'असानी' के सोमवार सुबह तक दो चरणों में और तेज होने की संभावना है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में 'असानी' तूफान (Asani) की पुष्टि की है. 'असानी' 2022 में उत्तर हिंद महासागर क्षेत्र में पहला तूफान है. इस साइक्लोन ने अंडमान सागर से बंगाल की खाड़ी में एंट्री ले ही है. जिसके बाद मौसम विभाग (IMD) ने ओडिशा, बंगाल और आंध्र प्रदेश में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोमवार तक और तेज होने की संभावना

'असानी' के सोमवार सुबह तक दो चरणों में और तेज होने की संभावना है. इसके भीषण चक्रवाती तूफान में भी बदलने की संभावना है. जिसमें हवा की गति 118 से 220 किमी/घंटा हो सकती है. IMD के मुताबिक, तूफान मंगलवार तक आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तट के करीब पहुंचेगा. इसके समुद्री तटों से टकराने की की संभावना नहीं है और यह अगले दो दिनों में आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय जिलों को पार कर जाएगा.

IMD भुवनेश्वर के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने बताया कि गहरा दबाव तेज होकर 'असानी' नाम के चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. यह उत्तर-पश्चिम दिशा में 16 किमी प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है. यह विशाखापत्तनम से दक्षिण-पूर्व दिशा में 970 किमी और पुरी से दक्षिण-पूर्व दिशा में 1020 किमी की दूरी पर है.

लैंडफॉल की संभावना कम

मौसस विभाग के मुताबिक असानी तूफान 10 मई की शाम तक उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा. इसके साथ ही संभावना जताई जा रही है कि अगले 24 घंटों में यह और तेज होकर भीषण चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा.

IMD भुवनेश्वर के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने बताया कि लैंडफॉल बनाने की कोई संभावना नहीं है, यह ओडिशा तट के समानांतर और आगे बढ़ेगा.

ओडिशा में प्रशासन अलर्ट

ओडिशा स्पेशल रिलीफ कमिश्नर पीके जेना ने बताया कि सरकार समुद्री तटों पर रहने वाले करीब 7.5 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजने की तैयारी कर चुकी है. तूफान की स्पीड अधिक रहने का खतरा हुआ, तो लोगों को तुरंत दूसरी जगह ले जाया जाएगा.

'असानी' का इन राज्यों पर होगा असर

चक्रवाती तूफान असानी का असर ओडिशा के अलावा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×