एक तरफ ठंड और फिर बारिश. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश हो रही है. बारिश के साथ-साथ शीतलहर भी है. 2 जनवरी से रुक-रुककर शुरू हुई बारिश के आज भी थमने की उम्मीद नहीं लग रही है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली समेत उत्तर भारत में आज भी बारिश का अनुमान है. वहीं दिल्ली में ओले भी गिर सकते हैं. पूर्वोत्तर राजस्थान, वेस्ट यूपी और दक्षिण-पूर्व हरियाणा के जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश हो रही है.
आईएमडी के मुताबिक 4 जनवरी को आंधी और ओले गिरने की संभावना है, 5 जनवरी को हल्की बारिश होगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे. आंकड़ों के अनुसार 5 जनवरी तक पारा 8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा
दिल्ली का मिजाज
हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी (Snowfall) के साथ ही नॉर्थ इंडिया में मौसम ने अचानक करवट ले ली. आज सुबह 8.30 बजे दिल्ली के सफदरजंग इलाके में 11.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. साथ ही कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहा.
दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में तेज गरज के साथ बारिश हुई. दिल्ली में शनिवार सुबह 8:30 बजे से लेकर रविवार दोपहर 2:30 बजे तक करीब 36 घंटे के अंदर 40 एमएम बारिश दर्ज की गई. यह जनवरी की औसत वर्षा 21.7 एमएम से भी अधिक है.
फिलहाल मौसम विभाग ने दिल्ली में आज भी बारिश का अनुमान बताया है, साथ ही कई इलाके में ओले भी गिर सकते हैं.
रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश
दिल्ली और एनसीआर के साथ वेस्ट यूपी में भी आज सुबह से शीतलहर के साथ बारिश शुरू हो रही है.
जट्टारी, खैर, बरसाना, खुर्जा, सिकंदरा राव, अनूपशहर, गब्बाना, झांगीराबाद, बुलंदशहर, गर्मुक्तेश्नर, सियाना, संभल, चंदौसी, भदोई, ग्रेटर नोएडा में भी मध्यम तीव्रता की बारिश होगी. साथ ही अलीगढ़, इगलास, खैर, हाथरस, खुर्जा, अनूपशहर, संभल में भी बारिश का अनुमान है.
इसके अलावा अगले 2 घंटों के दौरान सिकंदरा राव, सहसवान, कासगंज, मथुरा, राया, रामपुर, बरसाना में बारिश की संभावना है. इन इलाकों में रविवार को भी पूरे दिन रुक-रुककर बारिश होती रही है.
हरियाणा में भी होगी बारिश
हरियाणा के पलवल, होडल, औरंगाबाद, नूंह, बल्लभगढ़ में भी अगले 2 घंटों के दौरान बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में हल्की तीव्रता की बारिश होने की संभावना है.
राजस्थान
राजस्थान में भी मौसम ने करवट ले लिया है. गरज के साथ पूर्वोत्तर राजस्थान के इलाकों में बारिश हो रही है. अलवर, तिजारा, कोटपुतली, डीग, भरतपुर, नदबई, देग जैसे इलाकों में और बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा कि बारिश के बाद उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी भागों में उत्तरी-उत्तरी पश्चिमी हवाओं के चलने का अनुमान है, जिसके चलते सात जनवरी से पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के दूर-दराज के स्थानों पर जबरदस्त शीतलहर चलने की संभावना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)