ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-NCR में कोहरे की वजह से छाया अंधेरा,जानिए UP-बिहार का हाल 

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, लखनऊ और अमृतसर में कोहरे और शीतलहर की वजह से जीरो विजिबिलिटी रिपोर्ट की गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली-एनसीआर में ठंड अपना सितम दिखा रही है. देश की राजधानी दिल्ली में आज घना कोहरा छाया हुआ है. जिसकी वजह से दिन में शाम जैसा अंधेरा देखने को मिला. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम है और लोगों को यातायात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर गाड़‍ियां रेंगते हुए आगे बढ़ रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, लखनऊ और अमृतसर में कोहरे और शीतलहर की वजह से जीरो विजिबिलिटी रिपोर्ट की गई है. साथ ही दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं सफदरजंग स्‍टेशन पर 16 जनवरी को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने 17 और 18 जनवरी को घना कोहरा होने का अनुमान लगाया है. इस दौरान पारा 4 डिग्री तक गिर सकता है. 

ठंड से फ्लाइट पर असर

ठंड और कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली और दिल्ली से जाने वालीचार फ्लाइट्स डिले हो गई हैं. वहीं एक उड़ान को रद्द कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश में भी कोहरे की चादर

दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश के कई शहरों में घना कोहरा छाया है. गाजियाबाद, नोएडा, पश्चमि उत्तर प्रदेश, कानपुर में भी आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. ठंड और कोहरे की वजह से विजिबिलिटि काफी कम हो गई है जिसकी की वजह से गाड़ी चलाने में काफी दिक्कत हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक कानपुर में आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

नोएडा और उसके आसपास इलाके में भी ठंड का कहर जारी है, मौसम विज्ञान विभाग का कहना है, "17 जनवरी की सुबह भी कोहरे की ऐसी ही स्थिति होने की संभावना है. विजिबिलिटी 18 जनवरी से सुधरने की संभावना है."

पंजाब-हरियाणा में कड़कड़ाती ठंड

पंजाब और हरियाणा में ठंड का कहर जारी है. फरीदाबाद में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार शहर में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं पंजाब के अमृतसर में कोहरे के चलते विजिबिलिटि कम है.

शुक्रवार को पंजाब के बठिंडा में 3.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. दोनों राज्यों में कई स्थानों पर घने कोहरे छाए रहने का अनुमान हैं.

बिहार में शीतलहर

बिहार में दोतरफा हवाएं चल रही हैं. दक्षिणी बिहार में शीतलहर की वजह से कनकनी वाली ठंड है तो वहीं कई शहरों में कोहरे की मार. बिहार भी उत्तर भारत के दूसरे शहरों की तरह ठंड की चपेट में है. चौतरफा पहाड़ों से घिरे गया जिले का हाल ठंड से सबसे ज्यादा बेहाल है. यहां 15 जनवरी को कम न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिन तक राज्य को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×