ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस हफ्ते कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, दिल्ली वालों को राहत

अगले कुछ दिनों में मौसम का हाल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भीषण गर्मी की मार झेल रहे राज्यों को बारिश से कुछ हद तक राहत मिली है. मंगलवार सुबह हुई बारिश ने चढ़ते पारे को कम करने में काफी हद तक मदद की. दिल्ली-एनसीआर के अलावा बिहार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में मौसम ने करवट बदली है. लेकिन क्या ये राहत आगे भी बनी रहेगी? या फिर एक बार फिर लोगों को भीषण गर्मी और लू का सामना करना पड़ सकता है. जानिए क्या कहते हैं मौसम विभाग के आंकड़े.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन राज्यों में चलेंगी तेज हवाएं

मंगलवार को हुई बारिश के बाद बुधवार को कुछ राज्यों में तेज हवाएं चलने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान, पंजाब, बिहार, ओडिशा हरियाणा वेस्ट यूपी, विदर्भ और झारखंडर में तेज हवाओं के साथ-साथ धूल भरी आंधी आ सकती है. बताया गया है कि इन राज्यों में 30 से लेकर 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक लोगों को राहत मिल सकती है. इस पूरे हफ्ते यहां बादल छाए रह सकते हैं. वहीं तेज हवाएं चलने के भी आसार बताए जा रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते औसत तापमान न्यूनतम 24 और अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस रह सकता है

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को जिन इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, उनमें केरल, आंध्र प्रदेश, कोस्टल कर्नाटक, कोंकण, गोवा, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा शामिल हैं. जिन इलाकों को एक बार फिर गर्म हवाओं की मार सहनी पड़ेगी उनमें बिहार, विदर्भ, तमिलनाडु, पुडुचेरी और मराठवाड़ा शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं अगर 20 जून की बात करें तो ईस्ट राजस्थान, वेस्ट राजस्थान, विदर्भ, पश्चिम बंगाल जैसे इलाकों में आंधी-तूफान और तेज हवाएं चलने के आसार हैं. वहीं कुछ इलाकों में बिजली भी कड़क सकती है. 20, 21 और 22 जून को विदर्भ में गर्म हवाएं चलने के आसार बताए गए हैं.

बिहार को बड़ी राहत

सोमवार रात बिहार की राजधानी पटना समेत बिहार के भोजपुर, सारण, शिवहर और सीतामढ़ी के कुछ हिस्सों में सोमवार रात तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने यहां बारिश को लेकर पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी. देर रात बारिश से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई. भीषण गर्मी और लू से बिहार के लोगों को बेहद मुश्किल दौर से गुजरना पड़ रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×