ADVERTISEMENTREMOVE AD

संडे है लेकिन घर में ही रहना अच्छा, उत्तर भारत के कई शहरों में रेड अलर्ट

IMD ने कहा कि रविवार को देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य भागों में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है और भयानक हीट वेव (Heat Wave) भी अपना असर जमाए हुए है. उत्तर भारत में लोग गर्मी से बेहाल हैं. मौसम विभाग ने रविवार, 15 मई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD ने भविष्यवाणी की है कि पारा 46-47 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने के साथ ही हीट वेव की स्थिति और खराब होने की उम्मीद है. ऐसे में रविवार होने के बाद भी लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि दिल्ली से मिलती-जुलती हालत ही उत्तर और मध्य भारत के दूसरे शहरों के भी हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि रविवार को देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य भागों में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी. इसके अलावा सोमवार, 16 मई को भीषण गर्मी के कम होने की उम्मीद है.

दिल्ली के बेस स्टेशन सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. मौसम केंद्र ने शनिवार को अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था, जो इस साल अब तक का सबसे अधिक तापमान है.

दिल्ली में शनिवार को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अधिकतम 46.9 डिग्री सेल्सियस, पीतमपुरा में 46.4 डिग्री सेल्सियस, जाफरपुर में 45.8 डिग्री सेल्सियस और आयानगर में 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मुंबई:IPL खिलाड़ियों के सामने गर्मी से निपटने की चुनौती

भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी गर्मी ने अपना असर छोड़ा है. रिपोर्ट के मुताबिक रविवार, 15 मई को मुंबई में 33 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की उम्मीद है, जो शाम को घटकर 29 डिग्री हो सकता है.

0

बढ़ रही गर्मी की वजह से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई और गुजरात के बीच होने जा रहे मैच पर भी लोगों की नजर है. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और गुजरात टाइटंस की टीमों के लिए गर्मी से भी निपटना एक चुनौती होगी.

पिंक सिटी में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड

जयपुर में गर्मी ने पिछले 6 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राज्य में शनिवार को भीषण लू की स्थिति बनी रही और अधिकांश स्थानों पर तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानियों ने कहा कि धौलपुर में अधिकतम तापमान 48.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से लगभग 7 डिग्री सेल्सियस अधिक 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आमतौर पर मई के पहले पखवाड़े में शहर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटना में बारिश के आसार

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार, 15 मई तक बिहार के 14 जिलों पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, कैमूर, रोहतास, बक्सर और औरंगाबाद में बारिश होने की उम्मीद नजर आ रही है.

भोपाल: तापमान में लगातार बढ़ोतरी, शाम को बदली की उम्मीद

मध्य प्रदेश में चल रही लू के बीच भोपाल के अधिकांश इलाकों में तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है. दिन में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. भोपाल मौसम विभाग के अधिकारियों ने आसमान साफ रहने और शाम में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शहर में शुष्क मौसम रहेगा, दिन और रात का तापमान क्रमशः 45 और 29 डिग्री सेल्सियस के आस-पास और हवा की औसत स्पीड 18 किलोमीटर/घंटे होगी.

मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ में गर्मी की नवाबी

उत्तर प्रदेश में लगातार तेज धूप के कारण गर्मी में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. तेज धूप के बीच लू चलने से जनता परेशान है.

रविवार, 15 मई को लखनऊ का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. बता दें कि राजधानी में सुबह 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी, जिसके बाद लोगों को हल्की राहत महसूस हुई. दिन चढ़ने के साथ ही हवा की रफ्तार कम होती गई है और गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×