ADVERTISEMENTREMOVE AD

New Year Weather: शीतलहर का कहर जारी, IMD ने मैदानी इलाकों में जारी किया रेड अलर्ट

IMD ने उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य भारत के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में 'बहुत घना' कोहरा जारी रहने की संभावना जताई है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार, 30 दिसंबर को रेड अलर्ट जारी किया है. IMD ने उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य भारत के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में 'बहुत घना' कोहरा जारी रहने की संभावना जताई है. वहीं अगले दो दिनों के दौरान इसके पूर्वी भारत तक बढ़ने की संभावना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने अगले चार दिनों तक घने कोहरे का असर रहने की बात कही है. IMD ने कहा कि शनिवार और रविवार को दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में दिन में भी कड़ाके की ठंड जारी रहने की संभावना है.

IMD के अनुसार, शनिवार देर शाम से रविवार सुबह तक पंजाब के कई हिस्सों में घना कहोरा रहने की संभावना है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 4 जनवरी तक और हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक जनवरी तक बहुत घना कोहरा रहने और विजिबिलिटी 50 मीटर रहने की संभावना है. जबकि, उत्तराखंड में चार जनवरी तक, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, झारखंड में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सुबह के समय कुछ घंटों के लिए घने कोहरे और विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर रहने की उम्मीद है.

रविवार को गंगीय पश्चिम बंगाल, नए साल की सुबह और 2 जनवरी को ओडिशा, बिहार, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में भी ऐसी ही स्थिति होने की उम्मीद है.

0

पहाडों पर बर्फबारी होने की संभावना

मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल, उत्‍तरखंड और जम्‍मू-कश्‍मीर के बेहद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. जिससे मैदानी इलाकों में और ठंड बढ़ेगी. IMD ने कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना जताई है.

IMD ने अनुमान लगाया है कि अगले दो दिनों के दौरान मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. उसके बाद मौसम में सकारात्मक बदलाव हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना

IMD के अनुसार, पश्चिमी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और उससे सटे दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर ताजा पूर्वी लहर और कम दबाव के कारण 3 जनवरी तक दक्षिण केरल और लक्षद्वीप के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि शनिवार को दक्षिणी तमिलनाडु के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×