ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: किसान आंदोलन और गरमाया, नागालैंड में 3 आतंकी ढेर

पढ़े बुधवार सुबह की बड़ी खबरें फटाफट

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शादी में खाने के बाद 200 लोग बीमार

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक शादी में खाने के बाद 200 लोग बीमार हो गए. भोजन करते ही लोगों को उल्टी और दस्त शुरू हो गई. इसके बाद सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मामला मऊ जिले के कोपागंज इलाके का है, जहां एक राजभर परिवार के घर बारात आई थी. बारातियों को खाना परोसा गया, लेकिन खाने के बाद एक-एक कर बाराती बीमारा हो गए. थोड़ी ही देर में सैकड़ों की संख्या में लोगों को उल्टी शुरू हो गई. बीमारों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

EPFO ने आधार नंबर जमा कराने की अंतिम तारीख 30 जून तक बढ़ाई

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने 4 करोड़ से अधिक सदस्यों के लिए आधार नंबर जमा कराने की अंतिम तारीख को 30 जून तक बढ़ा दिया है.

पढ़े बुधवार सुबह की बड़ी खबरें फटाफट
पेंशनधारकों के लिए आधार जमा करने की तारीख बढी (फोटो: द क्विंट/शादाब)

हालांकि पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए यह अंतिम तारीख 30 सितंबर, 2017 है.

ईपीएफओ ने जनवरी में अपने सभी सदस्यों के लिए आधार नंबर जमा कराना अनिवार्य कर दिया था.

0

नागालैंड में मुठभेड़ के दौरान 3 आतंकी ढेर, एक आर्मी अफसर शहीद

नागालैंड के मोन जिले में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर हो गए, जबकि सुरक्षाबल के एक अधि‍कारी शहीद हो गए.

बुधवार सुबह मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल के 3 अन्‍य जवान जख्‍मी हो गए. इस गोलीबारी में एक आम नागरिक की भी मौत हो गई.

आतंकियों के साथ मुठभेड़ अभी भी जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी किसानों की रैली में आज जा सकते हैं मंदसौर में

मध्य प्रदेश में पुलिस फायरिंग में 5 किसानों की मौत के बाद आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मरने वाले किसानों के परिवार से मिलने मंदसौर जा सकते हैं. किसानों पर हुई फायरिंग की घटना पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नाराजगी जताई है.

राहुल ने किसानों पर फायरिंग के बाद दो ट्वीट किए और लिखा कि बीजेपी का न्यू इंडिया यही है, जहां अन्नदाताओं को हक मांगने पर गोली मिलती है. राहुल ने इसे देश के किसानों के साथ सरकार का युद्ध करार दिया. सुरक्षा के नजरिए से पुलिस ने किसी भी वीआईपी के मंदसौर जिले में प्रवेश पर रोक लगा दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिलचिलाती गर्मी से राहत, मौसम ने ली करवट

बीते कई दिनों से गर्मी से जूझ रहे उत्तर भारत को आज गर्मी से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह हल्‍की बारिश और बादल के चलते मौसम सुहावना हो गया. वहीं यूपी के कानपुर में बुधवार की सुबह कई इलाकों में बारिश हुई. इस वजह से तापमान लुढ़ककर नीचे आ गया.

हालांकि, मंगलवार को दिल्‍ली का तापमान करीब 44 डिग्री था.

98 फीसदी बारिश की संभावना

आईएमडी के वैज्ञानिक एम महापात्रा के मुताबिक, देश में इस मॉनसून के दौरान लगभग 98 फीसदी बारिश होने की संभावना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×