अमेरिकी डॉक्टर क्रिस्टोफर मरे के मुताबिक भारत(India) में रोजाना 5 लाख केस सामने आ सकते है.वहीं, कोरोना(Cororna) के बढ़ते केसों को देखते हुए ग्रेटर नोएडा के ‘जिम्स’ को कोविड-19 अस्पताल घोषित किया गया.देश में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1.41 लाख मामले, 21 फीसद बढ़े मामले.जानिए कुछ बड़े अपडेट
तीसरे 'प्रीकॉशन डोज' के लिए नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक जो लोग कोविड -19 वैक्सीन की बूस्टर डोज या 'एहतियाती खुराक' लगवाना चाहते हैं, उन्हें कोविन पोर्टल पर नए सिरे से या नया रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है. वो डायरेक्ट ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं या किसी भी टीकाकरण केंद्र में जा सकते हैं.
एक दिन में आ सकते हैं 5 लाख केस
अमेरिका के डॉ क्रिस्टोफर मरे ने अनुमान लगाया है कि भारत में कोरोना के पीक के दौरान हर दिन के पांच लाख केस सामने आ सकते हैं. उनके मुताबिक इस बार स्थिति दूसरी लहर जितनी घातक नहीं होने वाली है. उनकी माने तो अगले महीने यानी की फरवरी में ये पीक आ सकती है
ग्रेटर नोएडा का ‘जिम्स’ कोविड-19 अस्पताल घोषित
गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल घोषित कर दिया गया है. अस्पताल के भी पांच डॉक्टर व चिकित्सा महाविद्यालय के छह छात्र संक्रमित हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
देश में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1.41 लाख मामले
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1,41,986 मामले सामने आए हैं. यह बीते दिन के मुकाबले में 21 फीसद अधिक हैं. एक दिन पहले कोरोना संक्रमण के 1,17,100 मामले सामने आए थे.
भारत ने पार किया 150 करोड़ वैक्सीन लगाने का आंकड़ा
पीएम मोदी ने 8 जनवरी को बताया कि देश ने 150 करोड़ वैक्सीन लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है. साल की शुरुआत देश ने 15-18 साल की उम्र के किशोरों के टीकाकरण से की थी. आज साल के पहले महीने के पहले हफ्ते में भारत 150 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने का ऐतिहासिक मुकाम भी हासिल कर रहा है
मुंबई-दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे केस
दिल्ली (Delhi) में शनिवार, 8 जनवरी को Covid-19 के 20,181 ताजा मामले दर्ज किए गए, जो 5 मई के बाद एक दिन में सबसे अधिक वृद्धि है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 7 कोरोना संक्रमितों की मौतें हुई हैं जबकि पॉजिटिविटी रेट खतरनाक 19.60 प्रतिशत तक पहुंच गया है. दूसरी तरफ देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई (Mumbai) में शनिवार, 8 जनवरी को पिछले 24 घंटों में 20,318 कोरोना मामले दर्ज किए गए, जो कल के 20,971 से थोड़ा कम है. इस दौरान शहर में 5 कोविड-19 से संबंधित मौतें हुईं.
यूपी में एक दिन में 4 हजार केस
यूपी में कोरोना संक्रमण के 4228 नये मामले आये हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 12,327 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 11,959 लोग होम आइसोलेशन में हैं. इस खतरे के बीच अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 20,73,86,945 डोज दी जा चुकी है
फिल्ममेकर मधुर भंडारकर कोविड पॉजिटिव
बॉलीवुड के फिल्ममेकर मधुर भंडारकर कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
इंदौर में बीएसएफ के 25 जवान कोविड पॉजिटिव
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 25 जवानों समेत 618 नये संक्रमित मिले हैं.
रोहतक में 18 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
पीजीआई एमएस रोहतक के 18 डॉक्टर आज कोरोना संक्रमित पाए गए. यहां पिछले 4 दिनों में 50 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. मरीजों के इलाज के दौरान डॉक्टर संक्रमित हो गए. यहां सोमवार से मरीजों के लिए ओपीडी को बंद किए जाने का फैसला किया गया है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)