पश्चिम बंगाल के कांथी में चुनावी रैली के दौरान मंच पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला. चुनावी रैली का मंच सजा हुआ था. पीएम मोदी समेत बीजेपी के दूसरे नेता मंच पर बैठे हुए थे. तभी एक बीजेपी कार्यकर्ता स्टेज के बायीं ओर से आता है और प्रधानमंत्री को लेटकर प्रणाम करने लगता है. तभी पीएम मोदी खुद अपने आसन से उठकर उस कार्यकर्ता का कंधा पकड़कर उठाते हैं और उल्टा उसी को प्रणाम करने लगते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस कार्यकर्ता ने बीजेपी अध्यक्ष के पैर छूने की कोशिश की उनका नाम अनूप चक्रवर्ती है. अनूप कांथी में बीजेपी अध्यक्ष हैं.
बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से ये वीडियो ट्वीट किया. बीजेपी ने लिखा-
'बीजेपी एक ऐसा सुसंस्कृत संगठन है, जहां कार्यकर्ताओं में एक-दूसरे के प्रति समान संस्कार का भाव रहता है. पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली के दौरान मंच पर जब एक भाजपा कार्यकर्ता पैर छूने आया, तो पीएम मोदी ने भी पैर छूकर कार्यकर्ता का अभिवादन किया'बीजेपी, ट्विटर
इसके अलावा कई सारे दूसरे बीजेपी नेताओं ने भी इसे अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया और पार्टी में समानता की संस्कृति का बखान किया.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा की कुल 294 सीटें पर चुनाव हो रहा है. अगर पिछले चुनाव, यानी 2016 विधानसभा चुनावों की बात करें तो तब ममता बनर्जी का राज्य में एकछत्र राज था. यानी टीएमसी के आस-पास भी कोई पार्टी नजर नहीं आ रही थी. इस चुनाव में टीएमसी ने 294 सीटों में से कुल 211 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरा नंबर कांग्रेस का था. जिसने 44 सीटें जीती थीं. लेकिन बीजेपी पश्चिम बंगाल में सिर्फ 3 सीटें ही जीत पाई थी. यानी पार्टी का यहां कोई वजूद नहीं था. लेकिन अब लग रहा है कि बीजेपी ममता के गढ़ में सेंध लगा चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)