ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल: उत्तर 24 परगना में 'अवैध' पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक विस्फोट सुबह करीब 10:00 बजे हुआ.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर में रविवार, 27 अगस्त को एक 'अवैध' पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई. इस मामले में कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक विस्फोट सुबह करीब 10:00 बजे हुआ. उस वक्त ज्यादातर लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे. इस धमाके में आसपास के कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस धमाके के बाद मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. राहत और बचाव अभियान अभी भी जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया है कि फैक्ट्री कई महीनों से अवैध रूप से चल रही थी.

स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस और स्थानीय नेताओं की मिलीभगत के चलते फैक्ट्री के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा था.

इस धमाके के पीछे का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. धमाके के बाद आस-पास भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. हालांकि, इसमें कितने लोगों की मौत हुई है इसपर प्रशासन ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं रखी है, लेकिन फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने कहा है कि अभी तक 5 लोगों की मौत हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×