पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर में रविवार, 27 अगस्त को एक 'अवैध' पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई. इस मामले में कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक विस्फोट सुबह करीब 10:00 बजे हुआ. उस वक्त ज्यादातर लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे. इस धमाके में आसपास के कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है.
इस धमाके के बाद मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. राहत और बचाव अभियान अभी भी जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया है कि फैक्ट्री कई महीनों से अवैध रूप से चल रही थी.
स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस और स्थानीय नेताओं की मिलीभगत के चलते फैक्ट्री के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा था.
इस धमाके के पीछे का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. धमाके के बाद आस-पास भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. हालांकि, इसमें कितने लोगों की मौत हुई है इसपर प्रशासन ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं रखी है, लेकिन फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने कहा है कि अभी तक 5 लोगों की मौत हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)