ADVERTISEMENTREMOVE AD

पं. बंगाल: बच्ची के कथित गैंगरेप-हत्या के खिलाफ हिंसक प्रर्दशन

स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प के बाद पुलिस गाड़ियों और पब्लिक बसों समेत कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल में एक 16 साल की लड़की के कथित गैंगरेप और हत्या का मामला सामने आया है. ये घटना कोलकाता से 500 किमी दूर चोपड़ा इलाके की बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की शनिवार रात से गायब थी. स्थानीय लोगों ने लड़की को ढूंढना शुरू किया, जिसके बाद उसका शव एक पेड़ के नीचे मिला. इसके बाद, स्थानीय लोगों ने 19 जुलाई को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया, जो कि हिंसक हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प के बाद पुलिस गाड़ियों और पब्लिक बसों समेत कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने टीयर गैस शेल्स का इस्तेमाल किया. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने कोलकाता को सिलीगुड़ी से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 31 को ब्लॉक कर दिया.

स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि लड़की के साथ गैंगरेप किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनास्थल पर मिली दो साइकिल और मोबाइल फोन पुलिस को सौंप दिए गए हैं.

वहीं, पश्चिम बंगाल पुलिस ने दावा किया कि "परिवार या संबंधित लोगों" ने इस मामले को लेकर पुलिस को अलर्ट नहीं किया और पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट में "फिजिकल या सेक्सुअसल असॉल्ट का कोई साइन नहीं है". पुलिस के मुताबिक, पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण "जहर का असर" बताया गया है.

पश्चिम बंगाल के मंत्री गौतम देब ने रविवार को ANI से कहा, "ये काफी दुखद घटना है. हम इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहते. जांच की जाएगी और दोषियों को कानून के तहत सजा दी जाएगी. हम पीड़ित के परिवार से मिलेंगे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×