ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल नगर निकाय चुनाव: TMC ने किया विपक्ष का सूपड़ा साफ, 102 सीटें जीतीं

टीएमसी ने 2171 में से 1870 वार्ड जीते हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हुए नगरपालिका के चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने राज्य में 108 में से 102 नगर पालिकाओं में जीत हासिल की है. बीजेपी अपना खाता खोलने में विफल रही है, जबकि वामपंथियों ने एक (ताहेरपुर) जीता है. दार्जिलिंग में नवगठित हमरो पार्टी ने जीत हासिल की है.

27 फरवरी को 108 नगर पालिकाओं के चुनाव हुए थे. तृणमूल ने दिनहाटा नगरपालिका को भी जीत लिया. विपक्षी उम्मीदवारों ने यहां नामांकन दाखिल करने के दौराना़ उन्हें मिल रही धमकियों के कई आरोप लगाए थे. 108 नगर पालिकाओं में टीएमसी ने 102 नगरपालिकाएं जीतीं, जिनमें से एक में एआईटीसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी का संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर शामिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि टीएमसी ने 2171 में से 1870 वार्ड जीते हैं. चुनाव के नतीजे राज्य भर में हिंसा, बूथ धांधली, मतदाताओं को धमकी और फर्जी मतदान की कई कथित घटनाओं की पृष्ठभूमि में सामने आए हैं.

वहीं चार नगरपालिकाओं मुर्शिदाबाद के बेलडांगा, पुरुलिया के झालदा, हुगली के चंपदानी और पुरबा मेदिनीपुर जिले के एगरा में हुए चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है.

वाम मोर्चा ताहिरपुर नगरपालिका को बनाए रखने में कामयाब रहा है. इससे यह संकेत मिलते हैं कि वामपंथी वोट जो बीजेपी को मिल रहा था अब वापस उनके खाते में आ रहे है.

दूसरी ओर, नवगठित हमरो पार्टी ने दार्जिलिंग नगर पालिका की 32 में से 18 वार्डों में जीत हासिल की है. रेस्तरां के मालिक और सामाजिक कार्यकर्ता अजय एडवर्ड्स द्वारा बनाई गई पार्टी, टीएमसी, सीपीआई-एम या बीजेपी के साथ गठबंधन में नहीं है.

वहीं अनीत थापा के नवगठित भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा ने नौ जीते जबकि बिमल गुरुंग के गोरखा जममुक्ति मोर्चा ने तीन जीतीं.

निर्दलीय उम्मीदवारों की बात करें तो निर्दलियों के खाते में 119 वार्ड आए हैं, जो बीजेपी (63), सीपीआई-एम (47) और कांग्रेस (59) की जीत से ज्यादा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×