हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल पंचायत चुनाव: TMC 29 हजार सीटों पर जीती, दूसरे नंबर पर BJP, काउंटिंग जारी

West Bengal Panchayat Election 2023: बीजेपी 7,764 सीटें जीत चुकी है और 417 सीटों पर आगे चल रही है.

Updated
भारत
2 min read
बंगाल पंचायत चुनाव: TMC 29 हजार सीटों पर जीती, दूसरे नंबर पर BJP, काउंटिंग जारी
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

West Bengal Panchayat Election 2023: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (TMC) बड़ी सफलता हासिल करते दिख रही है. मौजूदा नतीजों के देखें तो साफ पता चलता है कि टीएमसी ने 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान हासिल किए गए जनादेश को ग्रामीण चुनाव में भी बरकरार रखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्य चुनाव आयोग द्वारा घोषित अब तक के नतीजों में टीएमसी भारी बढ़त बनाए हुए है, जबकि दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) है.

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य चुनाव आयोग ने कहा है कि रात साढ़े दस बजे तक 63,329 सीटों में से सत्तारूढ़ TMC ने 28,985 ग्राम पंचायत सीटों पर जीत हासिल कर ली है, जबकि 1,540 सीटों पर आगे चल रही है.

कौन सी पार्टी कितने सीटों पर आगे?

बीजेपी 7,764 सीटें जीत चुकी है और 417 सीटों पर आगे चल रही है. कुल मिलाकर 63,229 ग्राम पंचायत सीटों के लिए काउंटिंग हो रही है. वाम मोर्चे ने 2,468 सीटें जीती हैं, जिनमें से अकेले सीपीआई (एम) ने 2,409 सीटें जीती हैं. लेफ्ट फिलहाल 260 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस ने 2,022 सीटें जीतीं और 139 पर आगे चल रही है.

NDTV के अनुसार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की 74,000 सीटों के लिए वोटों की गिनती मंगलवार (11 जुलाई) सुबह 8 बजे शुरू हो गई. इसमें 63,229 ग्राम पंचायत सीटों के अलावा 9,730 पंचायत समिति सीटें और 928 जिला परिषद सीटें भी शामिल हैं.

अन्य पार्टियों ने 725 सीटें जीतीं और 23 सीटों पर आगे चल रही हैं, जबकि निर्दलीय जिनमें टीएमसी के बागी भी शामिल हैं, ने 1,656 सीटें जीतीं और 104 सीटों पर आगे चल रही हैं.

9,728 पंचायत समिति सीटों में से सत्तारूढ़ टीएमसी ने 493 सीटों पर बढ़त बनाते हुए 2,155 पंचायत समिति सीटें जीतीं. बीजेपी ने 214 सीटें जीती हैं और 113 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि सीपीआई (एम) ने 47 सीटें जीती हैं और 48 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस ने 38 सीटें जीती हैं और 23 सीटों पर आगे चल रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

22 जिलों में लगभग 339 मतगणना स्थल हैं. मतगणना केंद्रों की अधिकतम संख्या 28, दक्षिण 24 परगना में है, जबकि सबसे कम चार कलिम्पोंग में हैं. कुछ उत्तरी जिले भी खराब मौसम के कारण काउंटिंग में दिक्कत आ रही है.

राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा, "मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई और अगले दो दिनों तक जारी रहने की संभावना है. मतपत्रों की गिनती और नतीजे आने में समय लगेगा."

दार्जिलिंग हिल्स में, दार्जिलिंग की 598 और कलिम्पोंग की 281 सीटों में से भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (BGPM) 21 पर आगे चल रही है, जबकि BJP एक पर आगे है, और निर्दलीय चार पर आगे हैं.

मतगणना स्थलों पर केंद्रीय बल तैनात

सभी मतगणना स्थलों पर सशस्त्र राज्य पुलिस के जवान और केंद्रीय बल तैनात हैं. काउंटिंग स्थल के बाहर सीआरपीसी की धारा 144 लगाई गई है. 22 जिलों में कुल 767 स्ट्रांग रूम हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×