ADVERTISEMENTREMOVE AD

Cyclone Vayu: रेलवे ने कैंसल की ये ट्रेनें, कई स्पेशल ट्रेनें शुरू

स्पेशल ट्रेनें गांधीधाम, भावनगर पारा, पोरबंदर, वेरावल से चलकर प्रभावित इलाकों से लोगों को बचाने का काम करेंगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चक्रवात 'वायु' को देखते हुए सरकार और प्रशासन के साथ-साथ रेलवे भी कमर कस चुका है. रेलवे की चौकसी का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र और गुजरात में देखने को मिला. 'Vayu' चक्रवात की वजह गुजरात में कुछ ट्रेनें पूरी तरह से, तो कुछ आंशिक रूप से रद्द कर दी गई हैं. ये ट्रेनें शुक्रवार तक रद्द रहेंगी.

इसके साथ ही रेलवे अधिकारियों को राहत कार्यों के लिए कर्मचारियों के साथ-साथ जेसीबी मशीन, पेड़ काटने के उपकरण और पानी के टैंक आदि तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रेस रिलीज जारी कर Cancelled Train की जानकारी

पश्चिम रेलवे की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि वेरावल, ओखा, पोरबंदर, भावनगर, भुज और गांधीधाम को जाने वाली सभी पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को गुरुवार शाम 6 बजे से शुक्रवार सुबह तक या तो पूरी तरह से या आंशिक रूप से कैंसल कर दिया गया है.

इसके अलावा गांधीधाम, भावनगर पारा, पोरबंदर, वेरावल और ओखा से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी, जिससे इन इलाकों से लोगों को निकाला जा सके.

'वायु' चक्रवात की वजह से ये ट्रेनें हुई प्रभावित

  • Train no.- 52933- वेरावल से अमरेली
  • Train no.- 52949- वेरावल से देलवाड़ा
  • Train no.- 52930- अमरेली से वेरावल
  • Train no.- 52951- देलावड़ा से जूनागढ़
  • Train no.- 52956- जूनागढ़ से देलवाड़ा
  • Train no.- 52955- अमरेली से जूनागढ़
  • Train no.- 52952- जूनागढ़ से देलवाड़ा
  • Train no.- 52946- अमरेली से वेरावल
  • Train no.- 52929- वेरावल से अमरेली
  • Train no.- 52950- देलवाड़ा से वेरावल
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Cyclone Vayu: ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

स्पेशल ट्रेनें गांधीधाम, भावनगर पारा, पोरबंदर, वेरावल और ओखा से चलकर प्रभावित इलाकों से लोगों को बचाकर लाने का काम करेंगी.

पश्चिम रेलवे ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों में 6-10 डिब्बे होंगे. इन्‍हें सबसे नजदीक के सुरक्षित स्थान पर रखा जाएगा, ताकि लोगों को आपात स्थिति में सुरक्ष‍ित जगहों पर भेजा जा सके. रेलवे आपातकालीन नियंत्रण कार्यालय 24 घंटे चलने के इंतजाम किए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×