ADVERTISEMENTREMOVE AD

WFI Suspension: मुझे नहीं मिला कोई पत्र-संजय सिंह, खिलाड़ी बोले-उम्मीद की किरण जगी

WFI Suspension: गीता फोगाट ने कहा, एक उम्मीद की किरण जगी है कि पहलवानों को इंसाफ मिलेगा.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय खेल मंत्रालय ने संजय सिंह (Sanjay Singh) के नेतृत्व में भारतीय कुश्ती महासंघ की नई संस्था को निलंबित कर दिया है. इसपर संजय सिंह ने कहा "मैं फ्लाइट में था. मुझे अभी तक कोई पत्र नहीं मिला है. सबसे पहले, मुझे पत्र देखने दीजिए, उसके बाद ही मैं टिप्पणी करूंगा. मैंने सुना है कि कुछ गतिविधि रोक दी गई है." संजय सिंह के अलावा, पक्ष-विपक्ष के नेताओं और खिलाड़ियों ने भी खेल मंत्रालय के इस फैसले पर टिप्पणी की, चलिए जानते हैं किसने क्या कहा?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

WFI की नई कार्यकारणी को सस्पेंड करने पर विजेंद्र सिंह ने इसे देर से आया फैसला बताया. उन्होंने कहा- "भाई छोरी की कुश्ती छुड़वा दी. छोरे के पद्म श्री ले लिया, अब बोले की फेडरेशन रद्द कर दी यो काम पहले ही कर देते"

पहलवान गीता फोगाट ने कहा "खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित किया भले ही देर से पर एक उम्मीद की किरण जरूर जागी है कि पहलवानों को इंसाफ मिलेगा !!!!

पहलवान विनेश फोगाट ने सीधे-सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर WFI की कार्यकारिणी निलंबित करने के कुछ घंटे बाद एक शायरी डाली है, जिसे कार्यकारिणी निलंबित करने से जोरकर देखा जा रहा है. उन्होंने लिखा- बस इस बात का सब्र है ऊपर वाले को खबर है.

पहलवान साक्षी मलिक ने मीडिया से बातचीत में कहा, "ये पहलवानों की भलाई के लिए हुआ है. हम तो कह रहे थे कि ये बेटियों-बहनों की लड़ाई है. ये पहला कदम है..."

रिटायरमेंट की घोषणा पर उन्होंने कहा "मैं आपको बताउंगी कि जो फेडरेशन बनेगा, उसके हिसाब से क्या फैसला होगा...''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×