पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक सराहा नाम का बवाल मचा हुआ है. जिसे देखो हरे बैकग्राउंड पर वाइट लिफाफे वाले सराहा के सहारे किसी को गाली दे रहा है, तो कोई प्यार का इजहार कर रहा है. लेकिन सबसे मजेदार बात यह है कि मैसेज पाने वाले को यह पता नहीं चलता है कि ये मैसेज भेजा किसने है.
सराहा की सराहना करने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है.
सराहा के आने के बाद से फेसबुक के टाइमलाइन पर गर्दन तिरछी कर सेल्फी लेने वालों की फोटो मानो गायब ही हो गई है. सराहा के मैसेज ने फेसबुक टाइमलाइन पर कब्जा कर लिया है.
लेकिन जस्ट इमेजिन, अगर बॉलीवुड एक्टर्स या क्रिकेटर्स भी सराहा पर आ जाएं तो क्या होगा? उनके चाहने वाले या उनसे चिढ़ने वाले किस तरह के कमेंट्स करेंगे?
आइए हम आपको बताते हैं कि अगर धोनी, शाहरुख, प्रियंका या कंगना जैसे स्टार्स भी सराहा ऐप पर होते, तो उनके फैंस उनके लिए किस तरह का मैसेज लिखते.
“जब हैरी मेट सेजल” देखने वालों का दर्द. क्या अभी भी नाम बताने की जरूरत है?
भाई के फैन, माफ करना
रणवीर सिंह के लिए खास मैसेज
मूंछों पर ताव और डोले-शोले वाले रणवीर सिंह अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से खबरों में रहते हैं. ऐसे में फैन तो पूछेंगे ही, भाई ऐसा करते कैसे हो?
कोहली का विराट प्यार
मैदान में जिसका बल्ला बोलता हो, उसके फैन भला सराह पर कैसे चुप रह सकते हैं. बस पूछने वाले ने पूछ लिया.
बॉलीवुड की क्वीन
बॉलीवुड में अगर कोई भाई भतीजावाद के खिलाफ आवाज उठा रहा है, तो वो है बॉलीवुड की क्वीन. अब नाम बताने की जरूरत है क्या?
माही मार रहा है
ये बाबू राव का स्टाइल है
बॉलीवुड के बाबू भाई अब नेता भी बन गए हैं, ऐसे में अब नेताओं वाले लक्षण भी दिखने लगे हैं.
बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक सफर तय करने वाली प्रियंका अक्सर अपने पहनावे की वजह से ट्रोल हो जाती हैं. अब भला प्रियंका को कौन बताए भले ही दुनिया चांद पर चली गई हो लेकिन हम तो लड़कियों के कपड़े और घर से बाहर निकलने पर ही अटके हैं.
सहवाग का ट्विटर पर कमाल
मैदान पर कमाल दिखाने वाले सहवाग आजकल ट्विटर पर कमाल दिखा रहे हैं. दूसरों का मजाक उड़ाने वाले कभी कभी खुद भी ट्रोल हो जाते हैं.
देशभक्त कुमार
देशभक्ति पर फिल्मों की बारिश करने वाले अक्षय कुमार अब समाज सुधारने में भी लगे हैं
आलिया भट्ट
जनरल नॉलेज का मामला है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)