ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस डिजिटल स्पेस में मिलेंगी 2 लाख नौकरियां, कर लें तैयारी 

नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक 2020 तक डिजिटल स्पेस में 2 लाख वैकेंसी निकल सकती हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है 2020 तक डिजिटल स्पेस में 2 लाख वैकेंसी तक निकल सकती हैं. जी हां हाल ही में नीति आयोग ने अपनी एक रिपोर्ट में ये साफ किया है कि आने वाले समय में लाखों डिजिटल वॉरियर यानी डिजिटल स्पेस में काम करने वाले लोगों की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में क्या है ये डिजिटल स्पेस और कैसे आप इसमें अपनी जगह बना सकते हैं जानते हैं खास बातें और ऐसे कोर्स जिन्हें पूरा कर आप अपना शानदार करियर बना सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिजिटल मार्केटिंग

डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये की जाने वाली मार्केटिंग है. डिजिटल मार्केटिंग के जरिये कंपनी प्रोडेक्ट की मार्केटिंग करके बहुत कम समय में अपने टार्गेट कस्टमर तक पहुंच सकती हैं. जिसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहते हैं.

डिजिटल मार्केटिंग में सोशल मीडिया, पेड मार्केटिंग(GDN), ऑर्गेनिक मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO), मोबाइल मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग जैसे कई टूल्स हैं जो डिजिटल वर्ल्ड में जॉब में मदद करते हैं
0

इन टूल्स के कोर्स ऑनलाइन और इंस्टीट्यूट में आसानी से अवेलेबल हैं जिनमें स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं. आप अपना पसंदीदा इंस्टीट्यूट घर बैठे ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं.

कंपनी में प्रोफाइल

आज के दौर में हर बड़ी से बड़ी कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट की बड़ी अहमियत होती है. डिजिटल मार्केटिंग टीम के मेंबर बहुत अहम होते हैं. डिजिटल मार्केटिंग मटेरियल को तैयार करने और उसे मेंटेन रखने की जिम्मेदारी डिजिटल मार्केटिंग टीम की ही होती है

स्नैपशॉट
  • कंपनी के लिए वेब बैनर ऐड बनाना
  • ईमेल्स और वेबसाइट्स बनाकर उनकी ब्रांडिंग करना
  • इंटरनेट, डिजिटल टेक्नोलॉजी के लिए मार्केटिंग कैंपेन तैयार करना

जैसे कई काम हैं जिसे मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक पहुंचाया जाता है.

नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक 2020 तक डिजिटल स्पेस में 2 लाख वैकेंसी  निकल सकती हैं
आज के दौर में हर बड़ी कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट की बड़ी अहमियत है
फोटो:iStock 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए

शौकिया तौर पर इन टूल्स का इस्तेमाल किसी भी उम्र में सीखा जा सकता है. लेकिन इस फील्ड में नौकरी पाने के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी होता है. जो स्टूडेंट्स मार्केटिंग, कम्यूनिकेशन या फिर ग्राफिक डिजाइन में ग्रेजुएट हैं, वे डिजिटल मार्केटिंग में करियर बना सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कहां पा सकते हैं जॉब

स्नैपशॉट

वेब डिजाइनर

एेप डिजाइनर

कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर

सोशल मीडिया मैनेजमेंट

डिजिटल मार्केटिंग करने के बाद स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छे स्कोप हैं. वे इन जगहों पर काम कर सकते हैं

स्नैपशॉट

डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी

ई-कॉमर्स कंपनी

देशी और विदेशी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स

सर्विस प्रोवाइडिंग कंपनीज

रिटेल कंपनीज

डिजिटल वर्ल्ड में आज के वक्त में जॉब की बहुत डिमांड है और आने वाले वक्त में ये डिमांड तेजी से बढ़ने की उम्मीद है. इसलिए ऐसे कोर्स कर के आप आसानी से जॉब हासिल कर सकते हैं .

ये भी पढ़ें : टीचर बनने का मौका, CTET के बारे में यहां मिलेगी पूरी डिटेल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×