कुछ दिन पहले ही एक फिल्म आई थी 'हाफ गर्लफ्रेंड'. इस पर खूब चर्चा भी हुई कि आखिर ये 'हाफ गर्लफ्रेंड' क्या बला होती है. लोगों ने अपने-अपने हिसाब से इसके मायने निकाले. अब बॉलीवुड वाले एक नया शगूफा लेकर आए हैं, ‘करीब-करीब सिंगल’.
अभी तक हमने कपल, सिंगल और मिंगल जैसे ही शब्द सुने थे, लेकिन हमारे फिल्मी लव गुरुओं ने एक नया शब्द ईजाद कर लिया है. ‘करीब-करीब सिंगल’ नाम है इरफान की आनेवाली फिल्म का. अब ये करीब-करीब सिंगल क्या होता है, हमने जानने की कोशिश की.
सड़क के किनारे खड़े होकर लड़कियों को घूरना हमारे देश में लड़कों का जैसे जन्मसिद्ध अधिकार है. अक्सर चौराहे पर खड़े होकर लड़के लड़कियों को ताकते नजर आते हैं. कई बार अगर किस्मत अच्छी होती है, तो लड़की मुस्कुरा भी देती है. लड़की की स्माइल पर फिदा होकर इन जनाब ने तो अपने बच्चों के नाम भी सोच लिए. लेकिन ये क्या लड़की तो इनको 'भइया' बोलकर निकल गई. कहां ये 'पिया' बनने का सपने देख रहे थे, लेकिन यहां तो लड़की ने भइया बनाकर इन्हें करीब-करीब सिंगल ही कर दिया.
अब इनसे मिलिए जनाब का, अभी-अभी ब्रेकअप हुआ है. गम में आंसू बहा रहे हैं, लेकिन लड़की है कि अब भी साथ नहीं छोड़ रही है. वो कहती है हम लवर्स न सही, लेकिन दोस्त तो हमेशा रहेंगे. अब बेचारे अपना गम भुलाने की कोशिश करते हैं कि मोहतरमा फोन कर इनके जख्मों को हरा कर देती हैं. अब ये अपनी किस्मत पर आंसू बहा रहे हैं और सोच रहे हैं कि खुद को करीब-करीब सिंगल माने या मिंगल....
वैसे ज्यादातर लड़के लड़कियों की हां और ना को लेकर बड़े कन्फ्यूज रहते हैं. उनकी पार्टनर चाहती क्या है, वो समझ ही नहीं पाते. ये लड़कियां लड़कों से दोस्ती तो करती हैं, साथ घूमती हैं और फिल्में भी देखती हैं, लेकिन किसी रिश्ते में नहीं बंधना चाहती हैं. ऐसे में भला लड़का खुद को क्या समझे? करीब-करीब सिंगल ना....
चलिए लड़कों की बात तो हो गई, अब हम आपको बताते हैं लड़कियां किस कंडीशन में करीब-करीब सिंगल होती हैं. वैसे लड़कियों के केस में अक्सर ऐसा होता है कि वो प्यार तो करती हैं, लेकिन पप्पा से डरती हैं, इसलिए न वो इकरार करती हैं, न इनकार... अब ऐसे हालात में वो हुई ना करीब-करीब सिंगल.
वैसे करीब-करीब सिंगल की एक और कैटेगरी होती है, जो आपको सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिलती हैं. अब ये जनाब शादीशुदा हैं, लेकिन फेसबुक पर लड़की पसंद आ गई, तो इन्होंने फटाफट अपना स्टेटस मैरिड से सिंगल कर दिया. तो ये भी हुए ना करीब-करीब सिंगल..
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)