ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पुनर्विचार याचिका,जिस पर टिकी मुस्लिम पर्सनल बोर्ड की आस

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के 30 दिन के भीतर पुनर्विचार याचिका दाखिल करनी होती है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अयोध्‍या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए पुनर्विचार याचिका दायर करने का फैसला किया है. बोर्ड के सदस्‍य सैयद कासिम रसूल इलियास ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ में हुई बोर्ड की बैठक में यह फैसला किया गया. बोर्ड ने कहा कि एक महीने में समीक्षा याचिका दायर की जाएगी. साथ ही बोर्ड ने अयोध्‍या में 5 एकड़ जमीन लेने से भी इनकार कर दिया है. आइए जानते हैं क्या है पुनर्विचार याचिका और क्या इससे पर्सनल लॉ बोर्ड की शिकायतों का समाधान होगा.

0

क्या है पुनर्विचार याचिका?

पुनर्विचार याचिका के तहत सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के किसी फैसले की समीक्षा हो सकती है. पीड़ित पक्ष सुप्रीम कोर्ट के किसी आदेश के खिलाफ समीक्षा याचिका दायर कर सकता है. दरअसल पुनर्विचार याचिका किसी भी मामले में पहले के फैसलों का अपवाद है. इस संदर्भ फैसले की समीक्षा होती है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के संदर्भ में फैसला या आदेश सुनाए जाने के 30 दिन के अंदर पुनर्विचार याचिका दायर करनी होती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह कोर्ट पर है वह पुनर्विचार याचिका को स्वीकार करे या इसे खारिज कर दे. हालांकि पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद कोर्ट क्यूरेटिव पीटिशन स्वीकर कर सकता है, ताकि उसकी प्रक्रिया में हुई किसी गलती या दुरुपयोग को रोका जा सके. सही तरीके से न्याय हो इसके लिए यह पीटिशन स्वीकार की जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकारों ने अपील दाखिल किए जाने की इच्‍छा जताते हुए शनिवार को कहा था कि मुसलमानों को बाबरी मस्जिद के बदले कोई जमीन भी नहीं लेनी चाहिए. इन पक्षकारों ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी से नदवा में मुलाकात के दौरान यह मांग रखी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×