ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुवार से आ रहा है 500 का नया नोट, पहले से पहचान लीजिए

बाजार में आने से पहले जान लीजिए 500 रुपए के नोट की हर बारीक जानकारी

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा कर दी है. साथ ही यह भी ऐलान कर दिया कि 10 नवंबर से मार्केट में 500 और 1000 रुपए के नए नोट प्रचलन में आएंगे. मार्केट में नए नोट की दस्तक से पहले आप जान लीजिए 500 रुपए के नए नोट के सभी फीचर्स, ताकि जब ये नोट आपके हाथ में आए तो आप धोखा न खा जाएं.

500 के नोट का फ्रंट साइड



बाजार में आने से पहले जान लीजिए 500 रुपए के नोट की हर बारीक जानकारी
500 के नोट का फ्रंट साइड

1- नोट के इस हिस्से को रोशनी में देखने पर 500 रुपए लिखे हुए दिखाई देंगे.

2- यहां पर 500 रुपए की एक छुपी हुई त स्वीर होगी.

3- नोट पर देवनागरी में 500 रुपए लिखा हुआ होगा.

4- नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर होगी.

5- नोट के दाईं तरफ सुरक्षा धागा होगा, जो नोट को तिरछा करने पर उसका रंग नीले और हरे में बदलता रहेगा.

6- पैसे अदा करने का वादा और गवर्नर के हस्ताक्षर नए नोट में दाईं ओर खिसक गए हैं.

7- दाईं ओर खाली स्थान पर महात्मा गांधी का चित्र उभरता है, जिसमें 500 रुपए का वाटरमार्क भी होगा.

8- नोट पर लिखे नंबर का आकार छोटे से बड़े यानी बढ़ते क्रम में होगा, जो नोट में दाईं ओर नीचे की तरफ और बाईं ओर ऊपर की तरफ लिखा होगा.

9- नंबर के ठीक ऊपर 500 रुपए लिखे होंगे, जिनका रंग हरे और नीले रंग में बदलता रहेगा.

10- दाईं ओर नीचे की तरफ अशोक स्तंभ का चिन्ह होगा.

दृष्टिहीन लोगों के लिए

11- दाईं ओर अशोक स्तंभ के ठीक ऊपर एक काले रंग का गोलाकार उभरा हुआ निशान है, जिस पर 500 रुपए भी लिखा होगा. इसे सिर्फ छूकर भी पहचाना जा सकता है.

12- नोट के बाईं और दाईं ओर किनारे की तरफ को पांच लाइनें खिंची हैं, जिसकी प्रिंटिंग उभरी हुई होगी.

500 रुपए का नोट 63 मिलीमीटर चौड़ा और 150 मिलीमीटर लंबा होगा. 500 रुपए के नोट का रंग ‘स्टोन ग्रे’ होगा. 500 रुपए के नोट E इनसेट लेटर के साथ होंगे.

नोट के पीछे की तरफ



बाजार में आने से पहले जान लीजिए 500 रुपए के नोट की हर बारीक जानकारी
500 के नोट का पीछे का साइड

1- बाईं तरफ नोट की छपाई का साल लिखा होगा.

2- स्वच्छ भारत का लोगो गांधी जी का चश्मा, उसके स्लोगन के साथ होगा.

3- कई भाषाओं में पांच सौ रुपए लिखे जाने का पैनल बीच में थोड़ा बाईं तरफ को होगा.

4- नोट के पीछे की तरफ दिल्ली के लाल किले की तस्वीर होगी.

5- दाईं तरफ ऊपर की ओर देवनागरी में 500 रुपए लिखा होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×