ADVERTISEMENTREMOVE AD

WhatsApp जासूसी पर रवीश कुमार समेत इन पत्रकारों ने दिया जवाब

रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दर्जनों पत्रकारों की भी जासूसी की गई

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: संदीप सुमन

अचानक से मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप से आई एक जानकारी से पूरे देश में हड़कंप मच गया. व्हाट्सऐप ने अपने एक बयान में खुलासा किया कि एक इजरायली कंपनी के सॉफ्टवेयर से कई भारतीयों का व्हाट्सऐप हैक किया गया और उन पर जासूसी की गई. इसमें दर्जनों पत्रकार और सोशल एक्टिविस्टों का नाम शामिल था.

लेकिन इस खबर से एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार और सीनियर जर्नलिस्ट माया मीरचंदानी जैसे कुछ पत्रकारों को बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई.

हालांकि अभी तक एक सवाल से सब लोग परेशान हैं कि आखिर किसके इशारों पर ये जासूसी हुई और इसका मकसद क्या था? क्विंट ने कुछ जानेमाने पत्रकारों से इस मुद्दे पर बातचीत की. इस बातचीत में इन पत्रकारों ने कई बड़े खुलासे किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'हमें सुनने से क्या मिलेगा, गरीबों की आवाज सुनो'

एनडीटीवी के सीनयर एग्जिक्यूटिव एडिटर रवीश कुमार ने बातचीत में बताया कि ये उनके लिए कुछ भी नया नहीं है. उन्हें कुछ साल पहले ही सलाह दे दी गई थी कि वह अपने फोन पर भरोसा न करें. रवीश कुमार ने कहा-

"सरकार हमारी बातचीत सुनकर क्या करेगी? उन्हें गरीबों और बेरोजगारों की बातचीत को सुनना चाहिए."

रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दर्जनों पत्रकारों की भी जासूसी की गई

रवीश कुमार ने पत्रकारों और एक्टिविस्टों की जासूसी लोकसभा चुनाव के दौरान किए जाने पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा अगर मई 2019 के आसपास ऐसा हुआ है तो यह काफी गंभीर सवाल है.

उन्होंने कहा, उस वक्त राफेल और कई अन्य मुद्दे खबरो में थे. क्या ऐसा उन खबरों को दबाने के लिए हुआ था? कोई काफी डरा हुआ है कि कहीं उसका शासन और झूठतंत्र गिर ना जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार के खिलाफ बोलने वाले हो रहे टारगेट

सीनियर जर्नलिस्ट माया मीरचंदानी को भी इस खुलासे से कोई खास असर नहीं पड़ा. उन्होंने कहा कि भारत में कई बार राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर पत्रकारों की बातचीत और उनके मैसेज पढ़ने की कोशिश की गई. लेकिन इस वक्त असली समस्या ये है कि जो सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं उन्हें टारगेट किया जा रहा है.

रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दर्जनों पत्रकारों की भी जासूसी की गई
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार को देना चाहिए जवाब

एनडीटीवी की पत्रकार निधि राजदान का कहना है कि वो हमेशा से टेक्नोलॉजी को लेकर सतर्क रहती हैं और पत्रकार हमेशा ही सरकारों की रडार पर रहते हैं, फिर चाहे वो बीजेपी सरकार हो या फिर पिछली यूपीए की सरकार. लेकिन अगर इसमें सरकार का कोई भी रोल है तो उसे सफाई देनी चाहिए.

रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दर्जनों पत्रकारों की भी जासूसी की गई
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिसका अंदेशा था वही हो रहा सच

द हिंदू की पत्रकार सुहासिनी हैदर ने कहा कि काफी लंबे समय बाद पत्रकारों को पता चला है कि कोई उनकी निगरानी कर रहा है. यह सिर्फ कुछ बुरा होने के अंदेशे का सच साबित होने जैसा है. पहले जब राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों के चलते किसी का भी फोन टैप किया जाता था तो उसके लिए गाइडलाइन फॉलो होती थी. लेकिन अब लगता है कि किसी को भी हमारे फोन टैप करने के लिए कुछ भी जवाब नहीं देना पड़ता है.

रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दर्जनों पत्रकारों की भी जासूसी की गई
ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेटा प्राइवेसी पर बने सख्त कानून

इंडियन एक्सप्रेस की पत्रकार सीमा चिश्ती जिन्होंने पत्रकारों और सोशल एक्टिविस्टों पर हुई इस जासूसी को रिपोर्ट किया था, उन्होंने कहा, देश में डेटा प्राइवेसी कानूनों को मजबूत बनाया जाना चाहिए. आज टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का हिस्सा है और हमें ये भरोसा होना चाहिए कि कोई इसका गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है.

रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दर्जनों पत्रकारों की भी जासूसी की गई
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्विलांस सिस्टम का हुआ है गलत इस्तेमाल

नेटवर्क 18 के ग्रुप कंसल्टिंग एडिटर प्रवीन स्वामी का कहना है कि सरकारों ने सर्विलांस के मुद्दे पर संसदीय निरीक्षण का विरोध किया है. हालांकि ये टेक्नोलॉजी आतंक से मुकाबला करने में मददगार साबित होती है, लेकिन इसका कई बार गलत इस्तेमाल भी किया गया है. यहां तक कि 10 साल पहले यूपीए सरकार में भी ऐसा होता था.

रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दर्जनों पत्रकारों की भी जासूसी की गई

स्वामी ने कहा कि भारत में न्यूजरूम्स खुद को और अपने कर्मचारियों को जासूसी से बचाने के लिए जरूरी कदम नहीं उठा रहे हैं. न्यूजरूम्स को अपने पत्रकारों को इसकी ट्रेनिंग देनी चाहिए कि कैसे डिजिटल स्पाईंग से बचा जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×