भारतीय वायुसेना का एएन -32 विमान का अभी तक पता नहीं लग पाया है. इस विमान का अचानक से लापता होना सभी के लिए अभी तक एक पहेली बना हुआ है. लेकिन विमान के लापता होने की खबर सबसे पहले उसे उड़ा रहे पायलट की पत्नी को मिली. इस पूरी घटना को सबसे करीबी से उन्होंने ही महसूस किया. जब विमान का संपर्क ट्रैफिक कंट्रोल से टूटा था, तब लापता विमान के पायलट आशीष तंवर की पत्नी असम के जोरहाट एयर ट्रैफिक कंट्रोल में ड्यूटी पर तैनात थीं.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक फ्लाइट लेफ्टिनेंट (पायलट) आशीष के चाचा उदयवीर सिंह ने बताया, दोपहर करीब 1 बजे उनका संपर्क टूट गया था. इसके करीब एक घंटे बाद संध्या ने हमें इसके बारे में बताया. उन्होंने कहा, शुरुआत में हमें उम्मीद थी कि विमान चीन की सीमा में चला गया हो और वहां उसकी इमरजेंसी लैंडिग की गई हो. लेकिन अगर ऐसा होता तो विमान में सवार लोग अभी तक इसकी सूचना दे चुके होते. हो सकता है कि पहाड़ों पर विमान क्रैश हुआ हो.
घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद आशीष के पिता अधिकारियों से इस पूरी घटना का अपडेट लेने असम गए हैं, लेकिन उनकी मां घर पर ही हैं. बेटे के गायब होने की खबर के बाद वो सदमे में हैं और बिना रोए गुमसुम बैठी हैं.उदयवीर सिंह, पायलट के चाचा
उदयवीर सिंह आशीष के पिता राधेलाल के पांच भाइयों में से एक हैं. कुल 6 भाई-बहनों में से 5 सेना में शामिल हो गए थे. सिहं ने बताया कि आशीष पर इस सब का काफी असर दिखता था. शुरू से ही उसका झुकाव देश सेवा में था. उनकी बड़ी बहन भी एयरफोर्स में स्क्वॉर्डन लीडर के पद पर तैनात हैं. उन्होंने बताया, जब आशीष छोटा था तब एक बार मैंने उससे पूछा था कि वो बड़ा होकर क्या बनना चाहता है? तो उसने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि वो एक सैनिक बनना चाहता है.
कैसे गायब हुआ विमान
इंडियन एयरफोर्स एएन-32 विमान सोमवार को अचानक गायब हो गया. विमान का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. इस एयरक्राफ्ट में 8 क्रू मेंबर और 5 पैसेंजर सवार थे. एयरफोर्स का ये विमान अरुणाचल प्रदेश के मंचुक एयरफील्ड से सोमवार दोपहर 1 बजे लापता हो गया था. इस विमान ने दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरी थी लेकिन थोड़ी ही देर बाद यह गायब हो गया. फिलहाल सेना और अन्य सरकारी एजेंसियां तलाशी अभियान में जुटी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)