ADVERTISEMENTREMOVE AD

15 लाख वाले वादे पर RTI, पीएम मोदी बताएं कब मिलेंगे 15 लाख रुपये

पीएमओ के अधिकारी ने कहा कि उन्हें लाल की याचिका नहीं मिली है और इसलिए वह इसका जवाब नहीं दे सकते.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से एक आरटीआई का जवाब देने को कहा है. इस आरटीआई में पीएम मोदी से सवाल किया गया है कि 2014 के चुनावों के दौरान उनके वादे के अनुसार 15 लाख रुपये उनके खाते में कब जमा किए जाएंगे.

आरटीआई दायर कर मांगा जवाब

राजस्थान के झालावाड़ जिले के कन्हैया लाल ने आरटीआई दायर करके प्रधानमंत्री कार्यालय और पीएम मोदी से इसके स्टेटस की जानकारी की मांग की है.

चुनाव के समय यह घोषणा की गई कि काले धन को भारत वापस लाया जाएगा. प्रत्येक गरीब व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये जमा किये जाएंगे. शिकायतकर्ता जानना चाहते हैं कि उस वादे का क्या हुआ?
राधा कृष्ण माथुर, सीआईसी आॅफिसर
लाल की याचिका का हवाला देते हुए माथुर ने कहा कि “शिकायतकर्ता ने प्रधानमंत्री से जवाब मांगा है कि चुनाव के दौरान यह घोषणा की गई थी कि भ्रष्टाचार देश से खत्म कर दिया जाएगा. लेकिन इसमें 90 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. देश से भ्रष्टाचार खत्म करने के प्रयास के तहत नए कानून कब बनेंगे?

आवेदनकर्ता ने दी दलील
कन्हैया लाल ने अपने आवेदन के साथ यह दलील दी है कि सरकार की योजनाओं का लाभ सिर्फ अमीर और पूंजीपतियों को मिल रहा है और गरीब जनता इससे वंचित है. उन्होंने यह जानाना चाहा है कि कांग्रेस सरकार के काल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेलवे टिकट पर जो 40 प्रतिशत रियायतें दी गई थी क्या यह सरकार इस छूट को वापस लेना चाहती है.

पीएमओ ने कहा-जानकारी नहीं

प्रधानमंत्री कार्यालय का एक अधिकारी जो सुनवाई के दौरान मौजूद था ने कहा कि उन्हें लाल की याचिका नहीं मिली है और इसलिए वह इसका जवाब नहीं दे सकते.

माथुर ने अपने निर्देश में कहा कि शिकायतकर्ता के आरटीआई आवेदन पर 15 दिनों के भीतर जवाब भेजा जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×