ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश के कई राज्यों में दिवाली से पहले पटाखों पर बैन

इस दिवाली किन-किन राज्यों में पटाखों बैन

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिवाली से पहले ही देश के कई राज्यों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली और राजस्थान समेत कई राज्यों में पटाखों पर बैन लगा दिया गया है, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने बुधवार को कर्नाटक और तमिलनाडु सहित 18 राज्यों को पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के लिए नोटिस जारी किया था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के रिकॉर्ड के अनुसार, एनजीटी बेंच ने कहा कि इन राज्यों में 122 शहरों में हवा की गुणवत्ता एक अनुकूल सीमा से नीचे है, जबकि कुछ राज्यों ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है, दूसरों ने केवल "आयातित" पटाखों पर प्रतिबंध लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
किन- किन राज्यों में पटाखे बैन हैं.

दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का मुद्दा हर हर साल चर्चा में आता है और दिल्ली सरकार प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रीन फायरक्रैकर जैसे तरीके ला चुकी है, लेकिन इस बार प्रदूषण के साथ-साथ देश की राजधानी में करोना मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. दिल्ली सरकार ने इस साल पटाखों पर पूरी तरह बैन लगा दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा" मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अधिकारियों और सभी डीएम के साथ दिल्ली में कोरोना की स्थिति और तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में कई फैसले लिए गए हैं, जिसमें दिल्ली में पटाखे जलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में इस बार 7 से 30 नवंबर तक किसी भी प्रकार के पटाखे जलाने की अनुमति नहीं है और जो इस आदेश का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते सोमवार को ट्वीट करते हुए बताया कि उनकी सरकार ने कोरोना वायरस और बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए पटाखों की बिक्री और पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम गहलोत ने कहा कि पटाखों के जलने से निकलने वाले जहरीले धुएं से कोरोना वायरस के मरीजों और आम नागरिकों की सुरक्षा लिए यह फैसला लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर कोई भी सरकार के आदेश का उल्लंघन करेगा और पटाखे बेचता हुआ पाया गया तो उसके ऊपर 10,000 रुपये का जुर्माना लगेगा. प्रशासन ने यह भी घोषणा की है कि अगर कोई व्यक्ति किसी भी तरह की आतिशबाजी का उपयोग करता है या अनुमति देता है, तो उसे 2,000 रुपये का जुर्माना देना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओडिशा

महामारी के चलते 3 नवंबर को ओडिशा सरकार ने त्योहार के सीजन के दौरान राज्य भर में पटाखों की बिक्री और उपयोग पर बैन लगा दिया है. मुख्य सचिव ए के त्रिपाठी ने 10 से 30 नवंबर तक राज्य के सभी हिस्सों में पटाखों की बिक्री और उपयोग पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिक्किम

बुधवार को सिक्किम सरकार ने कोविड-19 रोगियों और बीमारी से उबरने वाले लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए पटाखों पर प्रतिबंध की घोषणा की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्य सचिव एसके गुप्ता ने एक अधिसूचना में कहा, “मामलों की संख्या में गिरावट आई है और यह महसूस किया गया कि पटाखों के उपयोग से वायु प्रदूषण बढ़ेगा जो कोविड-19 रोगियों के लिए खतरनाक हो सकता है”.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र सरकार ने 5 नवंबर पटाखों पर बैन का ऐलान किया. सरकार ने कहा कि इस दिवाली के दौरान लोगों को पटाखे फोड़ने से बचना चाहिए, क्योंकि वायु प्रदूषण कोरोना वायरस रोगियों के लिए एक बड़ी समस्या पैदा कर सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को दिवाली के संबंध में गाइडलाइन जारी करते हुए राज्य के लोगों से अपील की, कि कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए दीपावली पर पटाखे ना जलाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले गुरुवार को बीएमसी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि दिवाली पर सार्वजनिक स्थानों पर पटाखे जलाने पर प्रतिबंध रहेगा. बीएमसी ने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक

कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को राज्य में पटाखों पर बैन लगाने का फैसला लिया, कर्नाटक में कोरोना वायरस से 11312 मौतें हुई हैं. राज्य सरकार दीपावली के दौरान पटाखों के इस्तेमाल पर बेन लगाने के आदेश जारी करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटाखों पर बैन का असर

पटाखों पर बैन से सबसे ज्यादा असर कारोबारियों पर पड़ा है, व्यापारी प्रदर्शन कर रहे हैं तो कहीं लोग पहले से ही पटाखे खरीद कर घरों में रख रहे हैं. मुंबई में दिवाली से पहले पटाखों की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है. मुंबई-ठाणे फायरवर्क्स डीलर्स वेलफेयर अस्सिटेंस के मुताबिक, "लोग दिवाली के लिए सरकार के दिशा-निर्देशों की गलत तरीके से समझ रहे हैं रहे. बीएमसी ने पटाखे पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगाया है, लेकिन केवल सार्वजनिक स्थानों पर ही प्रतिबंध लगाया है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने अन्य राज्यों से पटाखे फोड़ने पर बैन लगाने पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि पटाखों का कोविड मरीजों पर निगेटिव असर होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉक्टरों की चेतावनी

चिकित्सा विभाग, जयपुर के एसएमएस अस्पताल का एक लेटर सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हुआ था, जो कि डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को लिखा था.
, त्योहारों का मौसम आ चुका है लेकिन इस साल महामारी ने सब कुछ बदल दिया है. डॉक्टर इस साल दिवाली पर पटाखे के इस्तेमाल को लेकर परेशान हैं क्योंकि यह पर्यावरण में अधिक एरोसोल पैदा करके वायरस को तेजी से फैलने में मदद कर सकता है. इसके अलावा, जो लोग कोविड से पीड़ित हैं, उनके फेफड़ों पर गंभीर असर हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×