ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीन प्रोडक्शन क्षमता पर PM के बयान की WHO चीफ ने की तारीफ

पीएम मोदी ने UNGA में 26 सितंबर को भाषण दिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदानोम गेब्रिएसस ने 27 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भाषण की तारीफ की है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में आश्वासन दिया था कि भारत वैक्सीन बनाने की अपनी क्षमता से बाकी देशों की कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर पर WHO प्रमुख ने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एकजुटता के प्रति आपकी प्रतिबद्धता के लिए शुक्रिया. सिर्फ साथ में, अपनी ताकत और संसाधन जोड़ कर ही हम कोरोना वायरस महामारी को खत्म कर सकते हैं."

पीएम मोदी ने UNGA में 26 सितंबर को भाषण देते हुए कहा, "दुनिया में वैक्सीन बनाने की सबसे ज्यादा क्षमता रखने वाले देश के तौर पर मैं वैश्विक समुदाय को आश्वासन देता हूं. भारत की वैक्सीन बनाने और डिलीवर करने की क्षमता का इस्तेमाल पूरी मानवता के लिए होगा."

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि महामारी के इस कठिन समय के दौरान भी भारत की फार्मा इंडस्ट्री ने 150 से ज्यादा देशों में जरूरी दवाइयां भेजी हैं.

इसके अलावा पीएम ने ये भी आश्वासन दिया कि भारत वैक्सीन की डिलीवरी के लिए कोल्ड चेन और स्टोरेज क्षमता बढ़ाने में सभी देशों की मदद करेगा.

अपने भाषण में पीएम मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ का भी जिक्र किया और कहा कि ‘ऐसा भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए ताकत बढ़ाने का काम करेगा.’ इस साल महामारी की वजह से UNGA ऑनलाइन हो रहा है. 

पीएम समेत कई वैश्विक नेता पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो बयान संयुक्त राष्ट्र के ऑफिस में दे रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×