ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए WHO ने भारत को कहा- शुक्रिया

WHO के प्रमुख ने एक ट्वीट किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में 'लगातार मदद' के लिए भारत का शुक्रिया अदा किया है. WHO के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने एक ट्वीट कर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है. भारत साउथ एशियाई पड़ोसी देशों को कोरोना वैक्सीन भेज रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

WHO के डायरेक्टर जनरल घेब्रेयेसस ने अपने ट्वीट में लिखा, "भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्लोबल COVID19 रिस्पॉन्स को लगातार मदद देने का धन्यवाद. जानकारी बांटने, साथ काम करने से ही हम वायरस को रोक पाएंगे और जिंदगियां बचा पाएंगे."

ब्राजील के राष्ट्रपति ने भी बोला 'शुक्रिया'

WHO प्रमुख का ट्वीट ब्राजीलियन राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के उस ट्वीट के बाद आया, जिसमें उन्होंने भारत को कोरोना वैक्सीन भेजने का शुक्रिया कहा था.

बोल्सोनारो ने अपने ट्वीट में लिखा, "नमस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. एक वैश्विक बाधा से निपटने में एक महान साथी के होने से ब्राजील गर्वित है. भारत से ब्राजील को वैक्सीन भेजकर मदद करने के लिए धन्यवाद."

भारत ने 22 जनवरी को Covishield कोरोना वैक्सीन की दो मिलियन डोज ब्राजील को भेजी थी. Covishield को पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ने डेवलप किया है. इंस्टीट्यूट ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ इस वैक्सीन के लिए करार किया था.

भारत ने नेपाल, भूटान और मालदीव में भी 3.2 मिलियन से ज्यादा डोज भेजी हैं. इसके अलावा भारत मॉरिशस, म्यांमार जैसे देशों को चंदा भी देगा.

पीएम मोदी पहले कह चुके हैं कि भारत की वैक्सीन प्रोडक्शन और डिलीवरी की क्षमता का इस्तेमाल पूरी मानवता के फायदे के लिए किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×