जम्मू-कश्मीर में सेना की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल आतंकी अबू दुजाना को एक एनकाउंटर में मंगलवार को मार गिराया गया. ये आतंकी लश्कर का टॉप कमांडर था, जिस पर 15 लाख रुपये का इनाम भी था. अबू दुजाना अय्याश किस्म का आतंकी था, जो लोगों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ था.
एनकाउंटर के बाद जम्मू-कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने बताया:
वह ज्यादा हमलों में शामिल नहीं था, वो बस यहां अय्याशी कर रहा था. अबु दुजाना किसी के भी घर में घुस जाता था. वो इलाके में लड़कियों के लिए खतरा बना हुआ था.
अबु दुजाना के साथ पुलिस का एनकाउंटर पुलवामा के हाकरीपोरा गांव में हुआ. सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि दो से तीन आतंकी छुपे हुए हैं. एनकाउंटर में दुजाना का एक साथी भी मारा गया है.
कौन था अबु दुजाना?
- वह कश्मीर में लश्कर का कमांडर था
- गिलगित-बाल्टिस्तान का रहने वाला
- अबू कासिम की मौत के बाद मिली थी जिम्मेदारी
- दुजाना पर 15 लाख रुपये का इनाम था
- कई बार सेना ने दुजाना को घेरा, लेकिन वो चकमा देकर फरार हो गया
- पिछले 7-8 साल से घाटी में सक्रिय था
भेष बदलने में माहिर था अबु दुजाना
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल के जवानों की गोली का शिकार हुआ लश्कर आतंकी अबु दुजाना भेष बदलने में माहिर था. हुलिया बदलने के फन में वो इतना माहिर था कि कई बार तो उसे जानने वाले लोग भी उसे पहचानने में नाकाम हो जाते थे. कभी उसका हेयरस्टाइल शोल्डर कट होता था, तो कभी कर्ली. कभी वह अपने बालों पर गोल्डन कलर कराता था तो कभी ब्लैक. अक्सर चश्मे में दिखने वाला दुजाना कभी दाढ़ी बढ़ाकर रखता था तो कभी क्लीन शेव रहता था. पहनावे में भी वह जींस से लेकर कश्मीरी पहनावे तक सब पहनता था.
अपनी इसी चालाकी की वजह से वह कई मर्तबा सुरक्षाबलों को चकमा भी दे चुका था. जानकारी के मुताबिक, बीते साल कश्मीर में छिड़े आंदोलन के दौरान वह मोटरसाइकिल से पुलवामा के किसी ग्रामीण इलाके की तरफ जा रहा था. इसी दौरान प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने उसे घाटी में बंद का हवाला देते हुए बाइक से नीचे खींच लिया. उन युवाओं को ये अहसास भी नहीं था कि जिसके साथ वह ये सलूक कर रहे हैं वह कश्मीर में लश्कर ऐ तैयबा का प्रमुख है.
[ हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें. ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)