इंस्टाग्राम (Instagram), फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सएप (Whatsapp) करीब 6 घंटे तक बंद रहने के बाद बहाल हुए. 4 अक्टूबर, सोमवार की रात करीब 9 बजकर 15 मिनट पर बंद होने के बाद ये तीनों एप्स 6 घंटे बाद शुरू हो पाईं. इस बीच यूजर्स ना तो कोई मैसेज भेज पा रहे थे और ना ही उन्हें कोई मैसेज मिल रहा था. जिसके लिए फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने माफी भी मांगी.
लेकिन सवाल ये है कि आखिर इतने लंबे समय के लिए इंस्टाग्राम (Instagram), फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सएप (Whatsapp) बंद क्यों रहे. इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने ट्वीट किया कि यह एक “स्नो डे” जैसा लगता है और उन्होंने फेसबुक के निवर्तमान मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी माइक श्रोएफ़र को दोषी ठहराया.
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक की सिक्योरिटी टीम के दो सदस्यों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि साइबर अटैक, इसके पीछे का कारण होने की संभावना कम है, क्योंकि हैक आमतौर पर एक साथ इतने ऐप्स को प्रभावित नहीं करता है. उनका मानना है कि आउटेज एक इंटरनेट डोमेन में इंटरनल रूटिंग गलती के कारण हुआ था. उन्होंने कहा कि इंटरनल कम्युनिकेशन डिवाइस डोमेन पर निर्भर करती हैं.
रिपोर्ट में, सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने कहा कि संभावना है कि दिक्कत फेसबुक के सर्वर कंप्यूटर से हुई हो, जिसके कारण लोग इंस्टाग्राम और WhatsApp से कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे.
मार्क जकरबर्ग को बड़ा नुकसान
फेसबुक के डाउन होने से (Facebook face mega outage) इसके को-फाउंडर और CEO मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को काफी नुकसान हुआ है. उनके नेटवर्थ में कुछ ही घंटों में 7 अरब डॉलर (करीब 52 हजार करोड़ रुपये) की गिरावट आ गई और वो अरबपतियों की लिस्ट में एक पायदान नीचे लुढ़क गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)