ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानिए किस वजह से दुनिया के शीर्ष नेता पहुंचते हैं स्वर्ण मंदिर

अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा जैसे देशों के नेता जब भी भारत आते हैं, स्वर्ण मंदिर की यात्रा उनके कार्यक्रम में होता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कनाडा के युवा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अगले महीने जब सिखों के मशहूर पवित्र स्थल स्वर्ण मंदिर परिसर का दौरा करेंगे तो वो यहां से एक बड़ा राजनीतिक संदेश वापस घर ले जाएंगे. मंदिर की यात्रा करने वाले ट्रूडो पहले कनाडाई शीर्ष नेता नहीं हैं.

अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा जैसे देशों के नेता जब भी भारत आते हैं, स्वर्ण मंदिर की यात्रा उनके कार्यक्रम का एक अहम हिस्सा होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रभावशाली प्रवासी हैं प्रमुख वजह

अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में पंजाबियों, खासकर सिखों की एक बड़ी आबादी निवास करती है. ये प्रवासी इन देशों के विकास कार्यक्रमों और अर्थव्यवस्था को चलाने में अहम योगदान देते हैं. अमृतसर के एक शिक्षाविद रशपाल सिंह बताते हैं, "अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा जैसे देशों में पंजाब के प्रवासियों की एक बड़ी आबादी रहती है. कई लोगों ने इन देशों में अच्छा काम किया है और वे राजनीति से भी जुड़े हुए हैं."

बता दें कि ब्रिटिश कोलंबिया और ओन्टेरियो जैसे कनाडाई प्रांतों के प्रमुख (मुख्यमंत्री के बराबर), संघीय मंत्री, संसद सदस्य और अन्य नेता भी इससे पहले पंजाब के सिख तीर्थस्थलों का दौरा कर चुके हैं.

इससे पहले, साल 2009 में तत्कालीन कनाडाई प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने स्वर्ण मंदिर का दौरा किया था. उन्होंने मंदिर में प्रार्थना की थी और करीब एक घंटा मंदिर परिसर में बिताया था. हार्पर अपने यात्रा कार्यक्रम से हटकर अमृतसर की यात्रा करने को राजी हुए थे. बता दें कि कनाडा सरकार ने पंजाबी को आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता दी है.
अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा जैसे देशों के नेता जब भी भारत आते हैं, स्वर्ण मंदिर की यात्रा उनके कार्यक्रम में होता है.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अगले महीने स्थल स्वर्ण मंदिर परिसर का दौरा करेंगे
(फाइल फोटो: Reuters)

ब्रिटेन से इन लोगों ने की है शिरकत

प्रधानमंत्री डेविड कैमरन पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने स्वर्ण मंदिर का दौरा किया था. वो फरवरी 2013 में यहां आए थे. अक्टूबर 1997 में ब्रिटिश साम्राज्य की रानी एलिजाबेथ और उनके पति, राजकुमार फिलिप ने मंदिर का दौरा किया था. लंदन के मेयर सादिक खान ने हाल ही में दिसंबर 2017 में इस मशहूर तीर्थस्थल का दौरा किया था. लंदन के तत्कालीन मेयर केन लिविंगस्टोन ने नवंबर 2007 में स्वर्ण मंदिर का दौरा किया था.

अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा जैसे देशों के नेता जब भी भारत आते हैं, स्वर्ण मंदिर की यात्रा उनके कार्यक्रम में होता है.
2013 में ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन स्वर्ण मंदिर आए थे.
(फाइल फोटो: AP)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने दिसंबर 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ स्वर्ण मंदिर का दौरा किया था.

(इनपुट: IANS)

ये भी पढ़ें - 'अय्यारी' की टीम पहुंची स्वर्ण मंदिर!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×