राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने उपसभापति हरिवंश नारायण के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को 21 सितंबर को खारिज कर दिया. नायडू का कहना था कि प्रस्ताव सही प्रारूप में नहीं था. ये अविश्वास प्रस्ताव 12 विपक्षी दलों के सांसदों ने पेश किया था.
हरिवंश नारायण सिंह संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन ही दोबारा उपसभापति चुने गए थे. 20 सितंबर को कृषि संबंधित दो विधेयकों पर राज्यसभा में वोटिंग हुई. इस दौरान विपक्ष के संशोधनों पर मतविभाजन की मांग स्वीकार नहीं किए जाने को लेकर सदन में काफी हंगामा हुआ. विपक्षी सांसदों ने उपसभापति पर सही प्रक्रिया का पालन नहीं करने का आरोप लगाया. बाद में कई पार्टियों ने हरिवंश के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया था.
इस बीच राज्यसभा में हंगामे के बाद 21 सितंबर को 8 विपक्षी सांसदों को सभापति वैंकेया नायडू ने सस्पेंड भी कर दिया.
अविश्वास प्रस्ताव क्या है?
आसान भाषा में आपको किसी इंसान पर, उसके काम पर विश्वास नहीं, तो आप उसे पद से हटाने के लिए जो प्रस्ताव पेश करते हैं, वो अविश्वास प्रस्ताव है. राज्यसभा के सभापति की गैरमौजूदगी में सदन की अध्यक्षता करने वाले उपसभापति को हटाने के लिए भी अविश्वास प्रस्ताव दिया जाता है. राज्यसभा सदस्यों के उपसभापति के काम और काबिलियत को लेकर अगर अविश्वास जैसी स्थिति बनती है, तो इसी प्रस्ताव के माध्यम से उन्हें हटाया जाता है.
उपसभापति को पद से हटाए जाने के लिए प्रस्ताव का सदन के सभी सदस्यों के बहुमत से पास होना जरूरी है.
अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की प्रक्रिया क्या है?
उपसभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने से 14 दिन पहले ही सदन को सूचित करना अनिवार्य होता है.
एक और गौर करने वाली बात ये है कि उपसभापति को हटाने का प्रस्ताव जब तक विचाराधीन हो, तब तक वो सदन की कार्रवाई में हिस्सा नहीं ले सकता.
अविश्वास प्रस्ताव क्यों नामंजूर किया गया?
हरिवंश नारायण सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने नामंजूर कर दिया है. नायडू के मुताबिक, प्रस्ताव उचित प्रारूप में नहीं था और 14 दिन पूर्व सूचित करने वाले नियम का भी पालन नहीं किया गया था. सभापति ने कहा कि अनुच्छेद 90 के तहत ये प्रस्ताव अस्वीकार्य है.
अनुच्छेद 90 में उपसभापति को हटाने और छुट्टी पर भेजने की प्रक्रिया दी गई है. इसी प्रक्रिया के हवाले से वेंकैया नायडू ने प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया.
ये सब विवाद राज्यसभा में कृषि संबंधित बिलों पर वोटिंग से शुरू हुआ था. विपक्ष के सदस्यों पर माइक तोड़ने और टेबल पर चढ़ने का आरोप लगा. राज्यसभा टीवी का प्रसारण भी रोका गया और विपक्ष के सदस्यों को मार्शलों ने सदन से बाहर किया. बिल ध्वनिमत से पास कर दिया गया, जिसके बाद विपक्षी नेताओं ने संसद के बाहर धरना दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)