पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को खदेड़ने वाले फाइटर पायलट अभिनंदन वर्तमान ने एयरफोर्स चीफ के साथ मिग-21 उड़ाकर शानदार वापसी की है. अभिनंदन ने एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ के साथ पठानकोट एयरबेस से फाइटर प्लेन उड़ाकर एक बार फिर एक पायलट के तौर पर कमबैक किया है. इससे पहले खबरें आई थीं कि अभिनंदन जल्द ही एक बार फिर मिग-21 उड़ाते दिख सकते हैं.
फाइटर पायलट अभिनंदन वर्तमान के अलावा एयरफोर्स चीफ धनोआ भी मिग-21 पायलट रहे हैं. उन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान मिग-21 से दुश्मनों पर वार किया था. उस वक्त धनोआ 17वीं स्क्वॉर्डन को कमांड कर रहे थे.
क्या बोले AIF चीफ धनोआ?
विंग कमांडर अभिनंदन के साथ मिग-21 उड़ाने पर एयरफोर्स चीफ ने कहा, ‘मेरे लिए अभिनंदन के साथ उड़ान भरना खुशी की बात है. अब उन्हें वापस उनकी फ्लाइंग कैटेगरी मिल चुकी है. जिसके लिए सभी पायलट इंतजार करते हैं. मैंने भी 1988 में इजेक्ट किया था. मुझे फिर से उड़ान भरने में 9 महीने लगे. लेकिन अभिनंदन को सिर्फ 6 महीने के भीतर ही वापसी का मौका मिला है.’
धनोआ ने इस दौरान बताया कि उनमें और अभिनंदन में कुछ बातें कॉमन हैं. उन्होंने कहा,
‘हम दोनों में कुछ बातें कॉमन हैं, एक कि हम दोनों ने ही इजेक्ट किया है. दूसरी ये कि हम दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई लड़ी. मैं कारगिल में और अभिनंदन बालाकोट के बाद लड़े. इसके बाद तीसरी कॉमन बात ये है कि मैंने अभिनंदन के पिता के साथ उड़ान भरी है. हम दोनों ने मिग-21 स्क्वॉर्डन में एक साथ काम किया है. यह मेरे लिए खुशी की बात है कि मैंने एयरफोर्स में अपनी आखिरी उड़ान उनके बेटे के साथ पूरी की.’बीएस धनोआ, एयरफोर्स चीफ
पाकिस्तानी F-16 को बनाया था निशाना
इंडियन एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन वर्तमान को उनके साहस के लिए पूरा देश जानता है. उन्होंने बालाकोट एयरस्ट्राइक के ठीक बाद पाकिस्तानी एयरफोर्स के भारतीय सीमा में घुसने के दौरान अपने मिग-21 विमान से उड़ान भरी थी. पाकिस्तानी विमानों का पीछा करते हुए अभिनंदन ने उनके एक एफ-16 विमान को मार गिराया था.
भारतीय वायुसेना के जांबाज फाइटर पायलट अभिनंदन वर्तमान को हाल ही में उनकी वीरता के लिए ‘वीर चक्र’ से सम्मानित किया गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मिलने वाले वीरता पुरुस्कारों के लिए उनका भी नाम शामिल किया गया था.
कश्मीर पर तनाव के बीच जांबाज ‘फाइटर’ की वापसी
विंग कमांडर अभिनंदन उस समय एयरफोर्स में वापसी कर रहे हैं जब भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनाव है. कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान कई तरह की धमकियां दे चुका है. ठीक ऐसा ही तनाव पुलवामा और बालाकोट स्ट्राइक के बाद भी था. ऐसे में इस जांबाज फाइटर पायलट की वापसी भारतीय वायुसेना के लिए एक खुशी की खबर है.
अभिनंदन ने कैसे भरी थी उड़ान?
पुलवामा हमले के बाद भारतीय एयरफोर्स ने सीमापार मौजूद आतंकी संगठनों को निशाना बनाया था. इसके ठीक एक दिन बाद पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की. पाकिस्तानी एयरफोर्स की तरफ से भारत के खिलाफ हरकत होते ही, एयरफोर्स ने अपने कुछ फाइटर्स को भेजा. इसी दौरान विंग कमांडर अभिनंदन ने भी उड़ान भरी. अभिनंदन ने पाकिस्तान जेट का पीछा करते हुए उसे अपना निशाना बनाया. पाकिस्तानी फाइटर जेट के साथ हवा में हुई जंग के बाद अभिनंदन के मिग-21 बायसन में भी आग लग गई. जिसके बाद वो इजेक्ट होकर पीओके की तरफ जा गिरे. घायल हालत में 27 फरवरी को उन्हें पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया. हालांकि इसके कुछ ही दिन बाद भारत की तरफ से बनाए गए दबाव के चलते पाकिस्तान ने 1 मार्च को उन्हें भारत को सौंप दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)