उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से भीड़ की हिंसा की एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां अपने पोते के साथ शॉपिंग करने आई एक महिला की बच्चा चोर बताकर पिटाई कर दी गई. कुछ युवकों ने महिला को देखकर बच्चा चोर बताया और देखते ही देखते लोगों की भीड़ ने उसे घेर लिया. महिला से कुछ पूछे बगैर लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. पोते को अलग कर काफी देर तक महिला के साथ मारपीट हुई.
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है और लोग महिला को मारने के लिए उतावले दिख रहे हैं. भीड़ से मार दो- मार दो की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं. कई मिनट तक पिटाई के बाद दो युवक महिला को बाइक पर बैठाकर पुलिस के हवाले करने की बात कर रहे हैं. बाइक पर पीछे बैठा युवक महिला को थप्पड़ मारता दिख रहा है.
गाजियाबाद के एक मार्केट में हुई इस घटना में कई लोग महिला के आस-पास खड़े दिख रहे हैं, लेकिन इनमें से किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की. महिला के पोते को लोगों ने उससे अलग कर दिया और बिना किसी आधार के महिला को अपने गुस्से का शिकार बनाया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी फोटो
इस घटना का आधार एक सोशल मीडिया पोस्ट को बताया गया है. किसी ने सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर एक फोटो वायरल की. जिसमें एक महिला बच्चे के साथ दिख रही है. इस पोस्ट में दावा किया गया था कि महिला बच्चा चोर है. इसे कहीं भी देखें तो पकड़ें. जिसके बाद लोगों ने पोते के साथ मार्केट में घूम रही महिला को पकड़ लिया और बच्चा चोर बताकर उसकी पिटाई कर दी.
गाजियाबाद के एसपी (रूरल) ने घटना को लेकर बताया,
‘सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हुई, जिसमें एक महिला बच्चे के साथ है. उसे बच्चा चोर बताया गया. लेकिन वास्तविकता ये है कि बच्चा महिला का पोता है, महिला अपने पोते के साथ शॉपिंग करने आई थी. जिसने भी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिन लोगों ने महिला के साथ अभद्रता की है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.’
एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको लगता है कि कोई बच्चा चोर है या बच्चे को चोरी कर ले जा रहा है तो तत्काल 100 नंबर पर कॉल कीजिए और नजदीकी थाने से संपर्क कीजिए. कानून अपने हाथ में मत लें. बिना पुष्टि के कोई भी न्यूज सोशल मीडिया पर न डालें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)