एक मां अपने बच्चे के शरीर पर एक खरोंच भी नहीं सह सकती. उसकी जिंदगी के लिए वो अपनी जान भी दे सकती है, लेकिन कानपुर में एक ऐसी लाचार मां है, जो अपने 10 साल के बच्चे के लिए इच्छामृत्यु मांग रही है. इस बच्चे को कैंसर है और इस गरीब महिला के लिए बच्चे का इलाज कराना बेहद मुश्किल हो रहा है.
इलाज के लिए पैसा नहीं होने की वजह से ये महिला अपने बीमार बच्चे को दर्द से तड़पते हुए नहीं देख पा रही है. इसलिए उसने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर गुहार लगाई है कि उसके बेटे को इच्छामृत्यु दी जाए.
कैंसर से पीड़ित है बच्चा
महिला बेहद गरीब है वो कई दिनों से अपने बच्चे के इलाज के लिए इधर-उधर भटक रही है. लेकिन पैसे की तंगी की वजह से इलाज नहीं करा पा रही है. जब इस महिला को कोई रास्ता नहीं सूझा तो उसने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखने का फैसला किया.
इस महिला ने राष्ट्रपति से गुहार लगाते हुए लिखा है कि मेरा बच्चा कैंसर से पीड़ित है और उसका इलाज बेहद महंगा है. जिसका खर्च उठाना मेरे लिए बहुत मुश्किल है, इसलिए मेरे बच्चे को इच्छामृत्यु दी जाए.
किसी मां के लिए अपने बच्चे के लिए मौत मांगना आसान नहीं हो सकता है, लेकिन इस मजबूर महिला के पास कोई रास्ता नहीं था, इसलिए उसने अपने बच्चे लिए इच्छामृत्यु मांगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)