ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में महिलाओं को 29 अक्टूबर से DTC बसों में फ्री राइड

डीटीसी और क्लस्टर बसों में 29 अक्टूबर से महिलाओं का सफर मुफ्त होगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली की डीटीसी बसों में महिलाओं के फ्री में सफर के वादे को दिल्ली सरकार ने पूरा कर दिया है. दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार, 29 अगस्त को घोषणा कर बताया कि दिल्ली कैबिनेट से इसे मंजूरी मिल गई है. डीटीसी और क्लस्टर बसों में 29 अक्टूबर से महिलाओं का सफर मुफ्त होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई. केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में घोषणा की थी कि डीटीसी और क्लस्टर बसों में 29 अक्टूबर से महिलाओं की यात्रा मुफ्त होगी.

महिलाएं सिंगल जर्नी पास के जरिये बस में मुफ्त में सफर कर पाएंगी. बस कंडक्टर के पास से ये पास महिलाएं ले पाएंगी. महिलाएं ये छूट लेंगी या नहीं, ये उनपर निर्भर करेगा

स्वतंत्रता दिवस पर केजरीवाल ने इस स्कीम के तहत उन महिलाओं से भी अपील की है जो टिकट खरीदने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी कई महिलाएं भी हैं जो ट्रांसपोर्ट के इन साधनों का आसानी से प्रयोग कर टिकट खरीद सकती हैं.

मेट्रो ट्रेन में महिलाओं के फ्री सफर में कुछ वक्त लग सकता है क्योंकि इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) को तैयारियां करनी होंगी.

जून में की थी महिलाओं के फ्री ट्रैवल की घोषणा

आम आदमी पार्टी ने जून में दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं के फ्री सफर की बात कही थी. सीएम केजरीवाल ने कहा था कि महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित किया जा सके, इसलिए इसपर विचार किया जा रहा है.

290 करोड़ का बजट

महिला यात्रियों के मुफ्त सफर के लिए दिल्ली सरकार ने 290 करोड़ रुपये की पूरक मांग को अनुमति दे दी है.

उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुताबिक डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा के लिए सरकार ने 140 करोड़ रुपये का बजट रखा है, जबकि मेट्रो ट्रेन में यात्रा के लिए 150 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×